प्रतापगढ़- 28 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


प्रतापगढ़- 28 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Pratapgarh

पीएम ने लाभार्थियों से किय सीधा संवाद

प्रतापगढ़, 28 दिसंबर। प्रतापगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सपने को साकार करने को लेकर लाभार्थियों और आमजन को आत्मनिर्भर बनकर विकसित देश बनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान हेल्थ कार्ड, आभा कार्ड, लखपती दीदी योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर जल योजना, शिक्षा, बिजली, सड़क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मोदी की गांरटी योजना की गाड़ी का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी राजस्थान की कोटा की सपना प्रजापति से संवाद किया। राज्य स्तर से भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित विधायक, जनप्रतिनिध, अधिकारी व कर्मचारी एवं आमजन ने संवाद कार्यक्रम से जुड़े रहे।

प्रतापगढ़ डीओआईटी से यह रहे उपस्थित

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीसी में डीओआईटी जनसुनवाई कक्ष से बुधवार को संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वीडी मीणा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशचन्द्र आमेटा, एडीपीसी किशनलाल कोली, पूनमचंद रैदास सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर परिषद में यह रहे उपस्थित

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीसी के संवाद कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार मीना, प्रहलाद गुर्जर, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहकर भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal