प्रतापगढ़ - 7 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


प्रतापगढ़ - 7 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले में तैयारियां जोरों पर, 5 लाख से ज्यादा मतदाता इस बार करेंगे मतदान

प्रतापगढ़, 7 अकटूबर । राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग और प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है।  इस बार विधानसभा चुनाव में जिलेभर में कुल 5 लाख 30 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें पुरुष वर्ग में 2 लाख 67 हजार 136 व महिला वर्ग में 2 लाख 63 हजार 144 व ट्रांसजेण्डर में 7 मतदाता सम्मिलित है। जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है - प्रतापगढ़ और धरियावद। 

प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 43 मतदाता हैं

          पुरुष वर्ग           महिला वर्ग         ट्रांसजेण्डर

एक लाख 28 हजार 729

एक लाख 28 हजार 308

        6 मतदाता

धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 73 हजार 244 है

          पुरुष वर्ग        महिला वर्ग         ट्रांसजेण्डर

एक लाख 38 हजार 407

एक लाख 34 हजार 836

एक मतदाता

आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना, सुरक्षा व्यवस्था, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, आय-व्यय एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में कड़ी एवं प्रभावी मॉनिटरिंग रखने को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए प्रभावी तैयारियां कर ली है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 18 एफएसटी दल, 18 एसएसटी दल, 2 वीएसटी दल, 2 वीवीटी दल तथा 2 एटी दल नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही पेड न्यूज मॉनिटरिंग, विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया, आदर्श आचार संहिता, अन्तरराज्जीय सीमाओं पर निगरानी, अवैध मादक पदार्थो पर निगरानी तथा आय-व्यय, लेखा जोखा पर कड़ी निगरानी के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर 13 चैक पोस्ट बना दिए गए है, जिन पर सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। 

इसके साथ ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थो, आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। किसी भी खाते में 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर जिला अग्रणी बैंक द्वारा तत्काल इनटैक्स तथा अन्य संबंधित विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इनकम टैक्स विभाग, जिला अग्रणी बैंक, सेल्सटैक्स विभाग द्वारा प्रत्याक्षी द्वारा किए जाने वाले व्यय पर निगरानी रखी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल मतदान केंद्रों के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर ने बताया 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर कुल 560 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रतापगढ़ के 268 व धरियावद में 292 मतदान केन्द्र हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 40 व ग्रामीण क्षेत्र में 520 है। उन्होंने बताया कि धरियावद विधानसभा क्षेत्र शहरी क्षेत्र में 8 व ग्रामीण क्षेत्र में 284 सहित कुल 292 मतदान केन्द्र है, वहीं प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र शहरी क्षेत्र में 32 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 236 सहित कुल 268 मतदान केंद्र है। 

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal