प्रतापगढ़ -9 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


प्रतापगढ़ -9 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Pratapgarh

फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 9 नवंबर। राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का आरोप सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वालें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

फर्जी तरीके से कर रहे रजिस्ट्री

कोतवाल भगवानलाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को हेमन्त पुत्र लक्ष्मीनारायण माली निवासी अमलावद ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें यह बताया गया कि अमलावद गांव में माली समाज के लोगों की 34 बीघा कृषि भूमि है जिस पर करीब 70 वर्षो से कब्जा कर रखा है। जबकि उक्त भूमि आराजी खातेदार पुर्णाशंकर, रेवाशंकर, विष्णुशंकर दत्तक पुत्र देवीशंकर ब्राह्मण निवासी प्रतापगढ़ के नाम रिकॉर्ड दर्ज है। जिनके वारिसान द्वारा खातेदारों की मृत्यु के बाद नामान्तरण खुलवाने के लिए एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी कृषि आराजी के उक्त खातेदारों (पुर्णाशंकर, रेवाशंकर, विष्णुशंकर दत्तक पुत्र देवीशंकर ब्राहमण) को जीवित बताते हुए इनके फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक सितंबर को उक्त आराजी का विक्रय किया जा रहा है, जो सरासर फर्जी है।

टीम का किया गठन 

पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर टीम का गठन किया गया। टीम ने तहसील कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय देवगढ़ से रिकॉर्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया। अनुसंधान में आरोपी उदयलाल पुत्र धन्नालाल बंजारा निवासी नयाखेडा कचनारा थाना हथुनिया और गोपाल पुत्र फकरु लोहार निवासी कचनारा हाल हनी विहार प्रतापगढ़ को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। 

एनडीपीएस के तहत अहमदाबाद में प्रकरण दर्ज

अनुसंधान में आरोपी उदयलाल और गोपाल ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया गया है। और जांच-प्रताल को आगे बढ़ाया गया। जांच में यह सामने आया कि उदयलाल बंजारा के खिलाफ थाना हथुनिया में पहले से ही प्रकरण दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। गोपाल के खिलाफ एनडीपीएस के तहत थाना अहमदाबाद में प्रकरण दर्ज है, जो पैरोल से फरार होना बताया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal