प्रतापगढ़ - 9 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


प्रतापगढ़ - 9 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Pratapgarh

छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर दो बहनों ने दी जान

प्रतापगढ़,  9 अक्टूबर 2023। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में दो ममेरी बहनों ने छेड़खानी और मारपीट से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में अब राजनीति भी गरमा गई है।मामले को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक हरेंद्र निनामा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। 

इसी के साथ घटना की गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत एवं महिला मोर्चा तथा पार्टी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा के नेतृत्व में पिपलखूंट थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।

इसी के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की, पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग की तथा मांग स्वीकार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। हालांकि पुलिस प्रशासन पर जिला प्रशासन की समझाइए के बाद परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वही पूरे मामले में पुलिस ने चार युवकों को डिटेन भी किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal