geetanjali-udaipurtimes

प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति उदयपुर के चुनाव सम्पन्न

प्रवासी कुमावत के आसीवाल अध्यक्ष, लाडणवा सचिव व निमीवाल कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

 | 

उदयपुर 14 जुलाई 2025। प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति उदयपुर की रविवार को आयड स्थित गंगू कुण्ड पर संपन्न हुई आम बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अध्यक्ष पद पर हरीश आसीवाल, सचिव मोहनलाल लाडणवा व कोषाध्यक्ष पद पर शिवबक्सराम निमीवाल निर्विरोध घोषित किए गए।

समाज समिति के संरक्षक गुलाबचंद कुमावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव अधिकारी सुरेश कुमावत ने सहायक चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा से चर्चा उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। 

चुनाव अधिकारी सुरेश कुमावत ने बताया कि तीनों ही अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुए। अन्य आवेदन नहीं आने पर तीनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन घोषणा उपरांत तीनो पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्वा्चति पदाधिकारी शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। समिति सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपरणा ओढाकर बधाई दी। 

बैठक में समाज समिति की आगामी पिकनिक आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक का संचालन डॉ ललित कुमावत ने किया। इस मौके पर श्यामलाल कुमावत, विश्वेश्वरलाल मंडावरा, जगदीशनारायण आसीवाल, सतीश कुमावत, अशोक कुमावत, सुनील कुमावत, प्रभुदयाल कुमावत, गिरधारीलाल कुमावत, जितेंद्रसिंह आर्य, मूलचंद कुमावत, रमेश कुमावत, राजेश वर्मा, मनीष वर्मा, पंकज कुमावत, विजय कुमावत,भूपेश कुमावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal