शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को भारत की राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया


शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को भारत की राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया

शौर्य चक्र सम्मान प्राप्त करने के उपरांत 7 जुलाई 2024 रविवार को नई दिल्ली से रवाना होकर दिन में 2.15 बजे डबोक एयरपोर्ट (उदयपुर) पहुंचेंगे। 
 
Shaheed major mustafa shauryachakra

उदयपुर 5 जुलाई 2024 । ज़िले के खेरोदा के लाल अमर शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा द्वारा अपना कर्तव्य पालन करते हुए, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए जाने के उपरांत, आज दिनांक 5 जुलाई 2024 शाम 5.00 बजे भारत की सर्वोच्च सेनाध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में, एक भव्य गरिमामय समारोह में, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में शहीद मेजर मुस्तफा की माताजी श्रीमती फातेमा बोहरा और पिताजी जकीउद्दिन बोहरा को शांतिकाल में अप्रतिम वीरता के लिए सर्वोच्च सम्मान, शौर्य चक्र से सम्मानित किया।

शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट के उपसचिव वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि अमर शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा के परिजन, शौर्य चक्र सम्मान प्राप्त करने के उपरांत दिनांक 7 जुलाई 2024 रविवार को एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई -469 द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर दिन में 2.15 बजे डबोक एयरपोर्ट (उदयपुर) पहुंचेंगे। 

जहां वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, समस्त प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, बोहरा समाज सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों का भव्य स्वागत किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal