13 फ़रवरी 2025। मणिपुर में बीजेपी के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रपति शासन लग गया है। बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया था। ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन की अटकलें लगाईं जा रही थीं।
आपको बता दे मणिपुर में मई 2023 से अब तक मैतेई और कुकी समुदाय के बीच टकराव के बाद भयंकर हिंसा के परिणाम में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल में नए सीएम के नाम पर सहमति नहीं बन पाई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने में विफल रही। बीरेन सिंह ने 4 दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। खबर थी कि बीजेपी विधायक कांग्रेस की तरफ से राज्य विधानसभा में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीरेन सिंह भाजपा विधायकों के बीच समर्थन खो रहे थे। इनमें से कई ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बावजूद, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए कहा था कि बीरेन का इस्तीफा राज्य के भविष्य के लिए है।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal