पीआरओ मनीष जैन ने किया पदभार ग्रहण


पीआरओ मनीष जैन ने किया पदभार ग्रहण

उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने उन्हें कार्यालय की गतिविधियों एवं कार्यकलापों के बारे में अवगत कराया
 
pro

उदयपुर, 27 सितंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने मंगलवार को उदयपुर के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने उन्हें कार्यालय की गतिविधियों एवं कार्यकलापों के बारे में अवगत कराया।

इससे पूर्व डॉ. जैन ब्यावर में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। डॉ. जैन ने राजकीय सेवा में आने से पूर्व एनसीआरटी तथा यूनिसेफ जैसी ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में सेवाएं दे चुके है।

वहीं कला के क्षेत्र में विशेष रूचि रखने वाले डॉ. जैन ने जनसंचार में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की है। हिन्दी सिनेमा पर शोध करने वाले डॉ. जैन ने 60 से अधिक डोक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal