उदयपुर 10 नवंबर 2022 । शिया दाउदी बोहरा समाज के रुहानी पैशवा मुकद्दस हिज हॉलीनेस डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 112 वीं एवं 53 वे दाई उल मुतलक़ हिज हॉलीनेस डॉ सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 80 वीं सालगिरह के मुबारक मौके पर गुरुवार को मीलाद मुबारक का भव्य जुलूस निकाला गया ।
समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि जुलूस में सबसे आगे गजराज चल रहे थे उसके पीछे तीन ऊंट 21 घोड़े पर नन्हे बच्चे सवार थे । जुलूस में प्लेजर स्कूटर वह इलेक्ट्रिक स्कूटर सवार चल रहे थे। पांच बग्गियों में नन्हे बच्चे सवार थे । समाज की पांच बैण्ड बुरहानी बैण्ड, खांजी बैण्ड, जमाली बैण्ड, राज स्काउट बैण्ड वह सीनियर बैण्ड अपनी अपनी मधुर धुने बिखेर रही थी । जुलूस में समाज के चारों आमिल और स्कूल के मोअल्लिम जुलूस का नेतृत्व करते हुए सबसे आगे चल रहे थे । उनके पीछे मसाइख किराम पगड़ी पहन कर चला रहे थे ।
डॉ मूमिन ने बताया कि कर्जन हसना, फैजुल मवाइद ए बुरहानिया के मेम्बर्स अपने अपने यूनिफॉर्म में चल रहे थे । बच्चों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिस पर हम ट्रेफिक के नियमों का पालन करते हैं, स्वच्छता हमारी श्रृद्धा का अटूट हिस्सा है, जीरो वेस्टेज को हम अपनाते हैं । कौमी एकता हमारा परम धर्म है । देश प्रेम हमारी आस्था का अटूट हिस्सा है जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।। जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज भी लेकर स्कूल व कालेज के विधार्थी चल रहे थे ।
समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन के अनुसार जुलूस मार्ग में 53 स्वागत द्वार बनाए गए थे । जगह जगह पर सभी मजहब के लोगों ने फूलों की वर्षा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
जुलूस में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन एवं समान्य जनता महत्वपूर्ण योगदान रहा । समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन , मिडिया कर्मियों, एवं सामान्य जनता का उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal