स्मार्ट सिटी के 95 प्रोजेक्ट हुए पूर्ण, 13 प्रगतिरत


स्मार्ट सिटी के 95 प्रोजेक्ट हुए पूर्ण, 13 प्रगतिरत

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

 
zila

स्मार्ट सिटी के पेंडिंग कार्य शीघ्र पूरे करें-कटारिया

उदयपुर 7 नवंबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित हुई। बैठक में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया सहित जिले के विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं पंचायत समितियों के प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं पर जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रगति जानी एवं योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कटारिया ने जनभावना के अनुरूप स्मार्ट सिटी के पेंडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
 

स्मार्ट सिटी के 95 प्रोजेक्ट हुए पूर्ण, 13 प्रगतिरत:
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बताया कि अब तक 746.80 करोड़ की लागत के 95 प्रोजेक्ट पूर्ण हो गए हैं एवं 193.66 करोड़ रुपए की लागत के 13 कार्य प्रगतिरत हैं जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर राजस्थान में स्मार्ट सिटी के कार्यों में नंबर वन की रैंक पर है। इसके अलावा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, डिमांड के बाद समय से बिजली कनेक्शन देने, चिरंजीवी योजना में निजी चिकित्सालयों की मनमानी रोकने, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कई विषयों तथा दिशा से संबंधित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए।
 

सभी योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंचे लाभ:
दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटस, राष्ट्रीय क्रिसिह विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता करक्राम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डिजिटल इंडिया सहित अन्य कई योजनाओं की जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों से इन योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
 

बैठक में कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रहे मौजूद:
दिशा की बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, धरियावद विधायक नगराज मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप भील, जिला प्रमुख ममता कंवर, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, मावली प्रधान पुष्कर डांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम प्रशासन ओ.पी. बुनकर, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक, संयुक्त श्रम आयुक्त, एसई विद्युत विभाग, एसई पीएचईडी, जिला रसद अधिकारी, सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal