उदयपुर 19 नवंबर 2024। झील विकास समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें बड़ी तालाब व बड़ा मदार तालाब के संरक्षण को लेकर जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही नए तालाबों के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त व समिति के सदस्य सचिव रामप्रकाश ने झील विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार किए गए बड़ी तालाब और बड़ा मदार के संरक्षण एवं विकास प्रस्तावों पर चर्चा की। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों का अनुमोदन किया।
जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रस्तावों को अग्रिम कार्यवाही के लिए झील विकास प्राधिकरण को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर सहित जिले के अन्य जलाशयों के संरक्षण पर चर्चा करते हुए लखावली, छोटा मदार, गोवर्धन सागर, जोगी तालाब, डाया व सोम कागदर तालाबों के संरक्षण एवं विकास के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में एसीईओ जिला परिषद अंजुम ताहिर सम्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन, अधिशाषी अभियंता रमेशचंद्र चौरड़िया, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, मत्स्य विभाग से उपनिदेशक डॉ अकील अहमद, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता (यांत्रिक) लखनलाल बैरवा, डीटीपी सिराजुद्दीन, युडीए एईएन राहुल चंदेरिया, प्रदूषण नियंत्रण मंडल से एसएसओ कुंजबिहारी पालीवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal