छात्रा को अशोभनीय मैसेज करने पर VC के खिलाफ प्रदर्शन


छात्रा को अशोभनीय मैसेज करने पर VC के खिलाफ प्रदर्शन 

MLSU के उग्र छात्रों ने प्रतापनगर थाने का घेराव भी किया

 
Udaipur

उदयपुर 13 अगस्त 2024। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (VC)  द्वारा छात्र को अशोभनीय भाषा में व्हाट्सएप पर मैसेज करने का एक मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से अपने रिजल्ट को लेकर BA की छात्र-छात्रा यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं इसको लेकर 3 अगस्त 2024 को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा रिजल्ट को हटा दिया गया था, लेकिन 6 तारीख को पुनः पुराने रिजल्ट को ही एक बार जारी कर दिया गया, जिसको लेकर प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया। 

इस मामले को लेकर जब मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वीसी को संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया, इस बार प्रदर्शन कर रहे छात्रों में शामिल एक छात्र रीना खराड़ी ने VC को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए लिखा कि मैडम दलाली बंद करो जिस पर उनका रिप्लाई आया और उन्होंने छात्रा को जवाब देते हुए लिखा 'हरामजादी"

घटना के बाद सभी छात्र गुस्से से आग बबूला हो गए, उन्होंने VC के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कुछ ही देर बाद प्रदर्शन करते हुए छात्र प्रताप नगर थाने पर पहुंचे जहां उन्होंने थाने का घेराव किया और यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सुनीता मिश्रा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया।

छात्रों को कहना है कि उनका प्रदर्शन इस वजह से है कि इस बार के रिजल्ट में काफी खामियां हैं, उनका कहना है कि करीब 80 से 90% छात्रों को इस बार परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इसी बात को लेकर छात्र पिछले 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते तीन अगस्त को प्रदर्शन उग्र हो गया था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal