geetanjali-udaipurtimes

आलोक स्कूल के बाहर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

13 वर्षीय छात्रा के रेप के मामले में उदयपुर में बढ़ा आक्रोश

 | 

उदयपुर, 29 अगस्त 2025। सोमवार 25 अगस्त 2025 को 13 साल की छात्र के साथ हुई दुष्कर्म मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। जहां एक तरफ इस घटना को लेकर शहर की जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है तो वही घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहने में सफल है। 

जहां इस घटना को लेकर गुरुवार को शहर में बारिश दौर का जारी रहने के बावजूद बड़ी संख्या में पीड़िता के परिजन एवं समाज के लोगों ने फतहपुरा स्थित अलोक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और और आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी एवं उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी वहीँ प्रदर्शन का ये दौर शुक्रवार को भी जारी रहा जहां NSUI के सदस्यों ने स्कूल के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया , स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की। 

संगठन के जिला अध्य्क्ष चिराग चौधरी ने बताया की इस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारीयों से उन्होंने आरोपी की गिरफ़्तारी के बारे में सवाल किये, साथ ही उन्होंने उसकी शहर में रैली निकली जाने की मांग की ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह की घटना दोहराने से पहले सोचे, साथ ही उन्होंने पुलिस से पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसका विशेषज्ञ से इलाज करवाने और उसकी आर्थिक मदद के लिए स्कूल प्रशासन से पैसे उसके परिवार को दिलाए जाने की मांग की। 

उन्होंने कहा की इस तरह की घिनौनी हरकत करने के बावजूद आरोपी अभी तक आराम से बाहर घूम रहा है, उसकी जल्द गिरफ़्तारी हो और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाए। 

स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज था तो ऐसे में उसको स्कूल ने नौकरी क्यों दी, क्या स्कूल प्रशासन द्वारा उसके आचरण और चरित्र के बारे में जानकारी जुटाए बिना ही उसे नौकरी पर रख लिया गया। 

#UdaipurNews #EducationSafety #ChildProtection #Justice


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal