उदयपुर 7 नवंबर 2024। शहर के समीपवर्ती ग्राम मनवाखेडा में पिछले 11 माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है और पूरे गांव विगत 22 दिनों से नियमित जलापूर्ति नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने आज मेवाड़ किसान संघर्ष समिति उदयपुर के बैनर तले जंगी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग हाय हाय के नारे लगाए। संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने बताया की 11 माह जलापूर्ति नहीं होने से सरकार के हर प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी ग्रामवासियों को यह कदम उठाना पड़ा है।
पटेल ने बताया अगर दो तीन दिन में समस्या का समाधान विभाग नहीं करता है। अब उग्र रूप आन्दोलन किया जाएगा। क्योंकि अभी किसान खेती में लगे होने से कम आये है। लेकिन अगला आंदोलन जिला कलेक्टर साहब के कार्यालय के बाहर किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में ग्राम पंचायत मनवाखेडा के उपसरपंच शंभू लाल डांगी, मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के सहसंयोजक प्रेम चंद पटेल, तोली राम डांगी, वार्ड पंच नारायण लाल डांगी, मोड़ी राम डांगी, उदयलाल गमेती, डालचंद गमेती, प्रकाश डांगी, ओमप्रकाश डांगी, हेमराज राव, भूपेंद्र राव, अंबालाल डांगी, नारायण दास वैष्णव, दिनेश डांगी, रामेश्वर राव, लक्ष्मण गमेती, पूरण डांगी, कन्हैयालाल डांगी, किशन लाल डांगी, हरी गमेती, गेहरीलाल गमेती, गमेरलाल मेघवाल, रामलाल मेघवाल, रुप लाल डांगी, मेघराज पटेल, भगवान लाल डांगी, गोपाल पटेल, नारायण लाल डांगी, जमना लाल डांगी आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal