उदयपुर में मध्यप्रदेश के मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन


उदयपुर में मध्यप्रदेश के मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 
labour

उदयपुर 5 मार्च 2025। मध्यप्रदेश से आए करीब 100 मजदूरों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन  किया। मजदूरों का आरोप है कि वन विभाग की साइट पर काम कराने के बावजूद उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया । ठेकेदारों पर 47.53 लाख रुपए की बकाया राशि रोकने का आरोप लगाया गया है।  

मजदूरों ने बताया कि उन्होंने दो अलग-अलग जगहों पर गड्ढे खोदने और पौधरोपण का काम किया था। ठेकेदार बसंतीलाल के लिए परसाद में और ठेकेदार दिलीप सिंह के लिए काला मगरा में काम किया गया। कुल मजदूरी 51.12 लाख रुपए बनती थी, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ 3.59 लाख रुपए ही मिले हैं। 

भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और धरना समाप्त कराने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई, जबकि एक मजदूर महिला बेहोश होकर गिर गई। उनके परिजन उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आए। 

SHO आदर्श कुमार ने मजदूरों को चेतावनी दी कि अगर कानून तोड़कर सड़क जाम किया गया, तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों का कहना है कि उन्हें पूरा मेहनताना दिया जाए और जब तक बकाया राशि नहीं मिलती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।  

labour

ठेकेदार दिलीप सिंह ने कहा कि उनके पास मजदूरों के 81,150 रुपए और बसंतीलाल पर 3.50 लाख रुपए बकाया है। वे 4.31 लाख रुपए तुरंत देने को तैयार हैं, लेकिन मजदूर ज्यादा भुगतान की मांग कर रहे हैं। 

पिछले दो दिनों से मजदूर कलेक्टर आवास के बाहर फुटपाथ पर डेरा डाले हुए थे। मंगलवार रात को एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  गुरुवार को मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सड़क पर धरना देने लगे, जिसके बाद पुलिस ने डंडे के बल पर मजदूरों को हटाया।  

प्रशासन अब मजदूरों और ठेकेदारों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहा है। मजदूरों का कहना है कि जब तक पूरा भुगतान नहीं मिलता, वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags