उदयपुर 17 मई 2023 । हज संबंधी समस्याओं की जन सुनवाई कल 18 मई गुरूवार को सर्किट हॉउस में प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी।
हज कमेटी के ट्रेनर व पूर्व संयोजक जहीरूदीन सक्का ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सदस्य व राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हिदायत खां धौलिया द्वारा सुनवाई कर उसका सामधान निकाला जायेगा। जिसमें हाजी अपनी समस्याओं को कागज पर लिखकर कवर नम्बर के साथ लायें।
इससे पूर्व हिदायत खां का लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से सोसायटी कार्यालय मे सम्मान किया जायेगा एवं उदयपुर शहर में निजी ट्रेवल एजेंट से जाने वाले हाजियों को लगने वाले टीकाकरण अभियान में भी भाग लेंगे व मुसिलम संस्थाओं में शिरकत करेंगे। इस मौके पर डॉ. खलील अगवानी, अली असगर मगर, गयासुद्दीन, फारूख हुसैन, इकबाल सिपाही, सलीम अगवानी का सहयोग रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal