पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 30 जून से


पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 30 जून से

पल्स पोलियों टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश - डॉ बामनिया

 
pulse polio

उदयपुर 29 जून 2024। पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सांसद, विधायक और संयुक्त निदेशक द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोवर्धन विलास सेक्टर 14 पर कल बच्चों को दवा पिलाकर किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि कल रविवार को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 414305 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए शहर में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों सहयोग से और ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा दवा पिलाई जाएगी। जिले में  1456 बूथ स्थापित किये जायेंगे। प्रथम दिन बच्चों को बूथ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिनों तक वंचित रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद ने बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हाउस टू हाउस टीमें, ट्रांजिट टीमें और मोबाइल टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आगामी तीन दिनों में अभियान को सफल बनाते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों पर बैठक का आयोजन कर रुपरेखा तैयार कर ली गयी हैं। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को पोस्टर माइकिंग आदि से जागरूक किया जा रहा है। सामाजिक स्तर पर भी बैठकें की जा रही है। सभी बीसीएमओ से कहा कि अपने क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनसे कार्यक्रम का शुभारंभ करवायें और लोगों को अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील करवायें ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal