एमबी हॉस्टल की छात्राओं को सुलभ होगा शुद्ध पेयजल


एमबी हॉस्टल की छात्राओं को सुलभ होगा शुद्ध पेयजल

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से दो आरओ प्यूरीफायर एवं शीतल जल संयंत्र की स्थापना

 
MB girls hostel

उदयपुर 30 अगस्त 2023। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में स्थित यूजी व पीजी गर्ल्स हॉस्टल में भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा उदयपुर के तत्वावधान में आजीवन सदस्या एवं भामाशाह प्रेमलता मेहता की ओर से 4.50 लाख रुपए की लागत से दो आरओ प्यूरीफायर एवं शीतल जल संयत्र की स्थापना की है।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी प्रेसिडेंट अरविंद पोसवाल के दिशा निर्देशन में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पेयजल सुविधाओं का शुभारंभ आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर व बाल चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आर. एल.सुमन ने किया। अतिथियों ने फीता काट कर श्रीफल चढ़ा कर एवं जल पूजन कर उद्धघाटन किया।

जिला कलेक्टर उदयपुर के दिशा निर्देश पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विपिन माथुर ने प्रेमलता मेहता के निरंतर सेवा कार्यों एवं पूर्ण अर्थ सहयोग की भरपूर प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि डॉ. आर.एल. सुमन ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा फर्स्ट ऐंड ट्रेनिंग, रक्तदान, आदि मानव सेवा कार्यक्रमों आदि कार्यों को सराहा।

स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष गजेंद्र भंसाली ने किया। अतिथियों ने भामाशाह प्रेमलता मेहता का माला, उपरना एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मानद सचिव सुनील गांग ने सोसायटी की उपलाधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक एन.एस.खमेसरा, उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा आजीवन एवं वरिष्ठ सदस्य एस. एल. नागोरी सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। आभार कोषाध्यक्ष राकेश बापना ने जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal