राहुल कुमार सोनी को मिला द इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2023


राहुल कुमार सोनी को मिला द इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2023

पिछवाई कला को सूक्ष्म रूप में संरक्षित करने के लिए मिला अवार्ड

 
rahul kumar soni awarded

उदयपुर शहर के युवा चित्रकार राहुल कुमार सोनी (पिछवाई वाला) को कोटा में आयोजित ‘द इंटरनेशनल एचिवर अवार्ड-2023 में बेस्ट मिनिएचर पिछवाई पेन्टिग आर्टिस्ट से सम्मानित किया गया। 

यह सम्मान मुख्य रूप से अपने ही कार्यक्षेत्र में किसी विशेष उपलब्धि हासल करते हेतु व असामान्य कार्य करने हेतु दिया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान उदय फाउण्डेशन की ओर से किया गया। 

चित्रकार राहुल को अपने चित्रण कार्य में असमान्य योगदान देने के उपरान्त व बेहतरीन तरिके से आज तक पिछवाई कला को सूक्ष्म रूप में संरक्षित करने के उपरान्त दिया गया, जो कि उदयपुर व मेवाड़ के लिए गौरव की बात है। चित्रकारी में यह सम्मान पाने वाले प्रथम पात्र है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal