Rajsamand:बरसात ने खोली विकास कार्यों की पोल
कुंभलगढ़ के विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा
राजसमंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भंवर का भीलवाड़ा, ग्राम पंचायत-समीचा, ब्लॉक-कुंभलगढ़ के छात्रों को हर साल बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्कूल तक जाने के लिए न तो उचित सड़क है और न ही बच्चों की सुरक्षा के लिए सही पुलिया. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अभिभावक अपने बच्चों को एक-एक कर खतरनाक रूप से क्षतिग्रस्त पुलिया पार करवा रहे हैं, जिससे उनकी जान को हर पल खतरा बना रहता है.
जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश तो घोषित कर दिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह अस्थायी अवकाश इन बच्चों के लिए जीवन भर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा? या फिर विभाग की ओर से स्थायी समाधान के तौर पर एक सुरक्षित सड़क और उचित मापदंडों वाली पुलिया का निर्माण ही उनकी जिंदगी भर की सुरक्षा की गारंटी होगा?
यह स्थिति स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग की घोर लापरवाही को उजागर करती है. बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा के प्रति ऐसी उदासीनता स्वीकार्य नहीं है. जहां एक ओर शिक्षा के अधिकार की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. यह केवल एक विद्यालय की समस्या नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की धरातलीय हकीकत और सरकारी दावों की पोल खोलने वाला एक जीता-जागता उदाहरण है.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
