उदयपुर में मावठ, बूंदाबांदी से घरों में ही अटके लोग

उदयपुर में मावठ, बूंदाबांदी से घरों में ही अटके लोग

बादल छंटने के बाद ठंड में होगा इज़ाफ़ा

 
rain

उदयपुर 18 नवंबर 2021। शहर में आज सुबह से मावठ की वजह से बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी है। बरसात और ठण्ड के कारण कई लोग घरो में ही अटक गए है । 

उल्लेखनीय है की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश के पांच जिलों में आज गुरुवार और शुक्रवार को मावठ की बारिश के अलर्ट जारी किये गए थे। वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दूसरा अरब सागर में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में प्रभावी रहेगा। इससे दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में मौसम में परिवर्तन होने की प्रबल सम्भावना है।   

मावठ की इस बारिश से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। आने वाले दिनों में ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है। वहीँ बरसात के बाद बादल छंटने से ठण्ड में एकाएक ठिठुरन बढ़ेगी। वर्तमान में उदयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है जो आने वाले दिनों में ओर गिरकर 6 डिग्री तक पहुँच सकता है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal