उदयपुर में भुवाना प्रतापनगर हाइवे पर नए RTO ऑफिस के सामने स्थित अमर विलास अपार्टमेंट में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग (RWH) के ज़रिए भूमिगत जल को रिचार्ज करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जल संरक्षण विशेषज्ञ डॉ पी. सी. जैन ने उदयपुर टाइम्स को बताया की इस योजना के तहत, अपार्टमेंट की छत पर 4000 sqft एरिया में गिरने वाला बारिश का पानी अब बर्बाद नहीं होगा, बल्कि इसे तीन ट्यूबवेल्स में जमा किया जाएगा। इस काम के लिए छत पर 6 सैंड फिल्टर्स लगाए गए हैं, जो बारिश के पानी को छानकर ट्यूबवेल्स तक पहुंचाते हैं।
इस परियोजना से अपार्टमेंट को हर साल 40 लाख लीटर पानी का फायदा होगा। इससे न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि भूमिगत जल की गुणवत्ता भी सुधरेगी, जिससे अपार्टमेंट के निवासियों को अब पानी के टैंकर मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह योजना नगर के जल संरक्षण विशेषज्ञ डॉ पी. सी. जैन के निर्देशन में पूरी की गई है, जिन्होंने अपार्टमेंट के निवासियों को इस योजना के महत्व को समझाने के लिए एक प्रेजेंटेशन भी दिया। अपार्टमेंट की सचिव रिंकू परिहार और अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. शुक्ला ने सभी निवासियों को इस परियोजना में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
साधारण रूप से कहा जाए तो, 1000 स्क्वायर फीट की छत पर 1 सेंटीमीटर बारिश होने पर 1000 लीटर पानी भूमिगत जल में रिचार्ज हो सकता है। इस तरह, अमर विलास अपार्टमेंट की यह परियोजना जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal