राजसमंद 20 जुलाई 2025 । ज़िले के कुंभलगढ़ में हुई मूसलाधार बारिश ने अब डरावने मंजर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पानी का स्तर कम होने के साथ ही नदी-नालों में तैरते हुए शव निकलने लगे हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दो दिन पूर्व कुंभलगढ़ क्षेत्र में हुई भारी बरसात के बाद अब ये भयावह मामले सामने आ रहे हैं।
1. वेरों का मठ में बही मंदबुद्धि महिला का शव 20 किमी दूर मिला
तीन दिन पहले वेरों का मठ क्षेत्र के नाले में बही मंदबुद्धि महिला नंदू बाई का शव आज (रविवार सुबह) बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, नंदू बाई वेरों का मठ के पास एक बरसाती नाले में बह गई थीं। उनके बचाव के लिए दो दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह पंवार ने बताया कि पानी का बहाव कम होने के बाद रविवार सुबह मृतक नंदू बाई का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जो घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर था। सूचना मिलने पर तहसीलदार बाबूलाल सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।
कुंभलगढ़-पाली मार्ग पर बुजुर्ग का शव बरामद
इसी प्रकार, कुंभलगढ़ से पाली की तरफ बहने वाले एक नाले में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि, इस बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इन घटनाओं ने एक बार फिर बारिश के दौरान नदी-नालों के करीब जाने के खतरों को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उफनते नदी-नालों से दूर रहें और सावधानी बरतें। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal