उदयपुर 26 मई 2025। ज़िले में हाल ही में हुए आधार केंद्रों के आवंटन में हुई अनियमितताओं और लापरवाहियों को लेकर बेरोजगार ऑपरेटरों ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि ज़िला स्तरीय आधार समिति द्वारा आधार केंद्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, लेकिन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता का अभाव रहा। आवेदकों ने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए और दस्तावेजों की जरूरतें बार-बार बदली गईं।
ऑपरेटरों ने यह भी बताया कि तकनीकी कारणों और मामूली त्रुटियों के चलते कई योग्य उम्मीदवारों की फाइलें रिजेक्ट कर दी गईं, जबकि उन्हें संशोधन या सुधार का अवसर तक नहीं दिया गया।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि समिति ने कुछ खास लोगों की फाइलें स्वीकृत कीं, जिनके पास आंतरिक जानकारी थी, जबकि अन्य योग्य और स्थानीय अभ्यर्थियों को अनदेखा किया गया। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने के नियम के बावजूद, उनकी फाइलें मामूली कारणों से खारिज कर दी गईं। अनुभव के नाम पर भी बिना किसी प्रमाण-पत्र की जांच के केवल ऑपरेटर के स्वयं द्वारा दी गई जानकारी को मान्यता दी गई, जिससे चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बेरोजगार ऑपरेटरों ने मांग की है कि दस्तावेजों की स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर संशोधन का अवसर दिया जाए और पूरी चयन प्रक्रिया की पुनः समीक्षा की जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal