News-मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप का आयोजन 1 मार्च को
राजसमन्द 26 फरवरी। एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के द्वितीय संस्करण के तहत 1 मार्च से 3 मार्च तक राजीविका के द्वारकेश मेला ग्राउंड में मेगा क्रेडिट कैम्प एवं ट्रेड फेयर आयोजित होने जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने मंगलवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक (अतिरिक्त चार्ज) आकांक्षा दुबे, एसीईओ और डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा, एलडीएम पी पी चौहान, आयुक्त बृजेश राय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह राणावत, डीटीई मुकेश कुमार नवल, जिला प्रबंधक भैरू लाल बुनकर, कमल कुमार मारू डीएमएफआई, श्रेया हाजरा वाईपी आदि उपस्थित रहे।
कलक्टर ने कहा कि मेगा क्रेडिट कैंप एवं ट्रेड फेयर में एसएचजी की महिलाओं को अधिक से अधिक क्रेडिट लिंक और उनके उत्पादों की अधिकतम बिक्री को लेकर प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय कर ऋण संबंधी प्रकरण शीघ्र से शीघ्र क्लियर कराएं। कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जिले के हर भाग से लोग इस मेले में आए और ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार हस्त उत्पादों को देखें और खरीदें।
कलक्टर ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र की हुनरमंद महिलाओं द्वारा अनेकों-अनेक उत्पाद बनाए जा रहे हैं जो न सिर्फ कम दामों पर उपलब्ध हैं बल्कि गुणवत्ता पर भी खरे हैं। इन महिलाओं की सामग्री को बिक्री हेतु मंच प्रदान कर हम इनकी सशक्तिकरण यात्रा में भागीदार बन सकते हैं। कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी तो हमें भी दिल से संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम संस्करण के भांति द्वितीय संस्करण का भी सफल आयोजन हो।
इसके साथ ही जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई योजना को लेकर भी एसएचजी के लंबित आवेदनों को बैंकों के माध्यम से जल्द क्लियर करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि समारोह में अधिकाधिक संस्थानों और औद्योगिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।
प्रथम संस्करण में मिली थी अपार सफलता:
कलक्टर ने बताया कि राजीविका स्वयं सहायता समूहों की हजारों बहनों और उनके लगभग 1 लाख से अधिक परिजनों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने की दृष्टि से आरंभ किए गए नवाचार प्रोजेक्ट सक्षम सखी के प्रथम संस्करण के तहत आपके सहयोग से हम एसएचजी को 21 करोड़ के लोन एवं 50 लाख की बिक्री उपलब्ध कराने में सफल हुए थे।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि द्वितीय संस्करण में और अधिक लोन एवं बिक्री प्रदान कर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने में हम अपनी भूमिका अदा करें। कार्यक्रम में राजसमंद जिले के साथ-साथ संभाग-उदयपुर के अन्य जिलों के स्टॉल्स भी सम्मिलित होने जा रहे हैं।
यह होंगे मुख्य आकर्षण:
डीपीएम अजमेरा ने बताया कि आयोजन के तहत एक ही स्थान पर राजीविका (स्वयं सहायता समूहों) की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार गुणवत्ता पर खरे विविध प्रकार के आकर्षक उत्पादों की बम्पर बिक्री होगी। हल्दीघाटी के प्रसिद्ध चैत्री गुलाब से निर्मित गुलकंद, गुलाब जल, शरबत एवं अन्य उत्पाद बिक्री हेतु रखे जाएंगे।
अचार, मसालों, जूट बैग, फाइल कवर, टेराकोटा मिट्टी के उत्पाद, हैंड वॉश, डिशवॉश, फिनाइल, सेनेटरी पेड आदि कई सामान उचित दाम पर उपलब्ध होंगे। आमजन अपने परिवार के साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।
450 का गिफ्ट हैंपर होगा आकर्षण का केंद्र:
डीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 450 रुपए का एक होली गिफ्ट हैम्पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके तहत हैंडमेड बैग में सीताफल, नीम पत्तियों, गुलाब, चुकंदर, पलाश, मैरीगोल्ड, संतरे के छिलकों से निर्मित 4 विविध रंगों के हर्बल गुलाल 100-100 ग्राम, ठंडाई 100 ग्राम, गुलाब जल 100 मिली, हर्बल ऑर्गेनिक सोप 125 ग्राम उपलब्ध होंगे।
News-निरस्त हुए निर्माण श्रमिक पंजीयन आवेदनों को किया जा रहा स्वीकृत
राजसमंद। जिले में पूर्व में निरस्त हुए निर्माण श्रमिक पंजीयन आवेदन की अपीलों पर सुनवाई करते हुए कार्यालय द्वारा निरस्त हुए निर्माण श्रमिक पंजीयन आवेदनों को स्वीकृत किया जा रहा है। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका ने बताया कि आवेदक नवीनतम सूचना हेतु नजदीकी ई- मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से नवीनतम सूचना प्राप्त कर अपना निर्माण श्रमिक कार्ड ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक व्यक्ति अथवा फोन काल के बहकावे में ना आवे तथा अधिक जानकारी हेतु कार्यालय फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
News-सांसद मेवाड़ के प्रयासों से वंचित गांवों में मजबूत हो रही संचार सुविधाएं
राजसमंद 26 फरवरी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को हल कर समयबद्ध रूप से उन्हें लाभान्वित करने की दृष्टि से निरंतर प्रयास कर रही हैं।
सांसद द्वारा हाल ही में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के 29 गांवों में मोबाइल टावर नहीं होने की समस्या बताई थी जिस पर केन्द्रीय संचार मंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।
सर्वे टीम ने गांवों का दौरा कर वस्तुस्थिति को देखा और काम शुरू किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार 19 स्थानों पर मोबाइल टावर स्वीकृत हो गए हैं जिनमें से 6 का कार्य शुरू हो चुका है। शेष स्थानों पर भी शीघ्र ही टावर संबंधी कार्य किया जाएगा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ से बीएसएनएल के अतिरिक्त महानिदेशक आर के मीना, एसडीई विशाल शर्मा, उदयपुर जनरल मेनेजर हरिप्रसाद मीना आदि से मुलाकात कर प्रगति से अवगत कराया।
News-जनसुनवाई में सांसद ने दिए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश
राजसमंद 26 फरवरी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलेभर से पहुंचे स्थानीय लोगों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को फोन लगा कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद के समक्ष पेयजल, विद्युत, सड़क सहित विभिन्न विषयों से जुड़ी शिकायतें आई।
जनसुनवाई के दौरान कुंवारिया के ग्रामीण सांसद से मिले और स्थानीय राजकीय विद्यालय तथा शमशान में जनसहयोग से हुए जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान अन्य विषयों पर भी ग्रामवासियों ने चर्चा की। गाँव मोरचना, भगवानदा खुर्द, एमडी, केरोट, शंकरपूरा, पीपरड़ा ग्राम के लोगों से सांसद से मुलाकात पर नगर परिषद में सम्मिलित नहीं होने की मांग उठाई। इस पर सांसद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के प्रति संवेदनशील रहें और समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित हो।
News-किरण माहेश्वरी ने विधानसभा में उचित मूल्य की दुकानों पर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता का विषय उठाया
जयपुर :- विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों पर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता, डिजिटलीकरण और स्मार्ट पीडीएस योजना के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी मांगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सरकार प्रदेश में 5000 अन्नपूर्णा भंडार स्थापित कर रही है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को निकटतम स्थान पर आवश्यक घरेलू सामग्री उपलब्ध कराना है।
मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की स्मार्ट पीडीएस योजना अप्रैल 2023 से मार्च 2026 तक लागू रहेगी। वर्तमान में 25,527 उचित मूल्य दुकानों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है, जिससे प्रदेश के 1,06,34,518 राशन कार्ड धारियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद पारदर्शी रूप से राशन वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अन्नपूर्णा भंडार योजना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2015 को शुरू की गई थी, लेकिन बाद में अशोक गहलोत सरकार ने इसे बंद कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि "राजनीतिक दुर्भावना के कारण जन कल्याण की एक महत्वपूर्ण योजना को कांग्रेस पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था।" विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संतोष व्यक्त किया कि वर्तमान भजनलाल सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal