बांसवाड़ा, 10 जुलाई। राज्य के 10 जुलाई को प्रदेश की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश परिवर्तित बजट-2024-2025 में बांसवाड़ा जिले के विकास के लिए अनेकानेक घोषणाएं कर सौगात दी हैं।
बुधवार को पेश किए गए बजट में ऊर्जा विकास के तहत बांसवाड़ा जिले के सागवाडिया-बांसवाड़ा में 220 केवी जीएसएस लाइनों के चरणबद्ध रूप से विस्तार व निर्माण कार्य प्रस्तावित किये हैं। वहीं सड़क निर्माण के तहत मोरड़ी-इसरवाला-मसौटिया-तलवाड़ा-गोपीनाथ का गढ़ा (सड़क एमडीआर-208)(21 कि.मी.) घाटोल,गढ़ी-बांसवाड़ा के लिए 32 करोड़ के निर्माण कार्य प्रस्तावित किए है। वहीं सुन्दनी से कोहाला घाटी तक दो लेन (मां त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ पहुंचने के लिए) 12 कि.मी. (गढ़ी)-बांसवाड़ा के लिए 15 करोड़ रूपए, सरेड़ी मोड से राठडिया आसोड़ा वाया आड़ा रोड तक सम्पर्क सड़क विकास कार्य (5.50 कि.मी.) (गढ़ी)-बांसवाड़ा के लिए 20 करोड़ रूपए प्रस्तावित किए गये हैं। प्रदेश में प्रथम बार 2 हजार 750 किलोमीटर से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फिल्छ एक्प्रेस-वे का निर्माण चरणबद्ध रूप से किये जाने के तहत अजमेर-बांसवाड़ा (358 कि.मी.) की डीपीआर बनाई जानी प्रस्तावित की गई है।
इसी प्रकार बजट में क्षेत्रीय विकास एवं नागरिक सुविधाओं के तहत जल संरक्षण, जन सुविधा व सामुदायिक कार्य तथा अल्प आय वर्ग के लिए आवास निर्माण संबंधित कार्यों में परतापुर (गढ़ी)-बांसवाड़ा में सतौरी नदी पर रपट निर्माण, सौनदर्यीकरण व सुरक्षा दीवार आदि के लिए 4 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। इसी प्रकार औद्योगिक विकास के तहत उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए उत्कृष्ट औद्योगिक परिवेश तैयार किये जाने हेतु औद्योगिक पार्क, औद्योगिक क्षेत्र मंडियों की स्थापना सहित आधारभूत कार्यों में बांसवाड़ा में बायोमास पेलेट एवं केमिकल मेन्यूफेक्चरिंग कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।
इसी प्रकार पर्यटन, कला एवं संस्कृति विकास के तहत समई माता-बांसवाड़ा की डीपीआर तथा डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा में क्रमशः डूंगर बरंड़ा व बांसिया चरपोटा जनजातिय नायकों के स्मारकों के निर्माण प्रस्तावित किये गये हैं।
इसी तरह युवा विकास एवं कल्याण के तहत और प्रदेश के विभिन्न वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिले के छोटीसरवन में छात्रावास/आवासीय विद्यालयों का निर्माण तथा आधारभूत सुविधाएं विकसित करने संबंधी कार्य करवाये जाएंगे। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के तहत चिकित्सा संस्थानों के क्रमान्नयन, स्थापना, भवन निर्माण एवं रिपेयर व मेटनेनेंस के अन्तर्गत परतापुर (गढ़ी) व आनंदपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा वहीं जिले के कुशलगढ़ में उप जिला अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा।
बजट में प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) में निवासरत जनजाति परिवारों के समग्र विकास के लिए 75 करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ गोविन्द गुरू जनजातिय क्षेत्रीय विकास योजना शुरू करने की घोषणा की गई। इसके अन्तर्गत आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन से जुड़ाव को दृष्टिगत रखते हुए वनक्षेत्र में सामुदायिक पट्टे दिए जाकर कम्युनिटी सेेंटर, आगंनवाड़ी, एग्रो फोरेस्ट्री, चारागाह तथा अन्य सामुदायिक कार्य करवाये जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal