राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन


राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन 

कई मांगो को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है

 
rajasthan nurses association

उदयपुर 18 जुलाई 2023। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एमबी हॉस्पिटल के प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर प्रदर्शन किया गया। 

प्रदर्शन के दौरान नर्सेज स्टाफ ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके पर समिति के प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष हेमंत आमेटा ने बताया कि राजस्थान के नर्सेज को भी केंद्र के समान वेतन भत्ते दिए जाए साथ ही संविदा काम करे नर्सेज को जल्द से जल्द स्थाई किया जाए। इसके अलावा नर्सिंग भत्ता, वर्दी भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, ठेका प्रथा सहित कई मांगो को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि अब तक मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते आज से अनश्चित कालीन धरना शुरू किया गया। ऐसे में होस्पिटल में किसी भी तरह से मरीज के सेवाओं को प्रभावित नही किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal