News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी के कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा का हुआ स्वागत
राजसमंद। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के आगमन पर राजसमंद विधायक कार्यालय पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने उपमुख्यमंत्री से विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया और ज़िले के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके साथ ही विधायक ने राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया का भी अभिनंदन किया।
News-उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन कार्यालय में किया पौधारोपण
राजसमंद। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को परिवहन विभाग परिसर में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने अपनी के नाम पौधारोपण किया। आरटीओ और डीटीओ दोनों ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसी कड़ी में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और जिला प्रमुख रतनी देवी ने भी पौधा रोपण किया। तो वहीं जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख रत्नीदेवी चौधरी, प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले, जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एसडीयम अर्चना बुगालिया, डीटियो डॉ कल्पना शर्मा, आरटीओ नेमीचंद उदयपुर, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद बृजेश राय, डीएसपी विवेक सिंह राव, इंस्पेक्टर अनीता पवार, रोहित सोलंकी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व सभापति नगर परिषद राजसमंद अशोक राका, इंस्पेक्टर गिरिराज गर्ग नगर परिषद राजसमंद, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, माधव लाल चौधरी, कांकरोली प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश टांक, मुन्ना अग्रवाल, प्रमोद सेन, अनिल खटीक सहित अन्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal