Rajsamand-22 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-22 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी भीम ने 1. हिम्मत सिंह पिता पूनमसिंह रावत उम्र 40 साल निवासी बालातों की गुआंर थाना भीम 2. रणजीतसिंह पिता पूनमसिंह रावत उम्र 35 साल निवासी बालातों की गुआर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने  1. गोविन्दलाल पिता भगवतीलाल लौहार उम्र 22 साल निवासी लाखागुडा थाना देवगढ़ 2. नारायणसिह पिता भूरसिह रावत उम्र 23 साल निवासी चारड़ा पोस्ट स्वादड़ी थाना देवगढ़ 3. मिठुसिह पिता भूरसिह रावत उम्र 22 साल निवासी चारड़ा पोस्ट स्वादड़ी थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द 4. राजुलाल पिता भगालाल उम्र 31 साल निवासी पिपलीनगर थाना देवगढ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी आमेट ने 1. सुरेन्द्र राम पिता भैराराम भील उम्र 21 साल निवासी देवचौडा ;हीरा जी का गुढा काच्छबली थाना देवगढ जिला राजसमंद  2. पीरूलाल पिता छगन लाल भील उम्र 27 साल निवासी अणेरी ;सेलागुडा थाना आमेट जिला राजसमंद 3 नरपत लाल पिता मन्ना लाल भील उम्र 25 साल निवासी अणेरी सेलागुडा थाना आमेट जिला राजसमंद 4 शिवा भील पिता स्व सुखा उम्र 33 साल निवासी काजीगुडा कला थाना आमेट जिला राजसमंद 5 प्रकाश पिता धर्मा भील उम्र 25 साल निवासी अनोपपुरा थाना देवगढ़ जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 117/2024 धारा 136 विधुत अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
 

News-जिला न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास, मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राजसमंद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में 'योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी' की थीम पर संयुक्त योगाभ्यास करवाया गया।

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राजसमंद न्यायालय परिसर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के सान्निध्य में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री काछवाल ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है, साथ ही स्फूर्ति भी बनी रहती है। वहीं ध्यान से तनाव रहित एवं एकाग्रचित होने की क्षमता का विकास होता है, जिससे पूर्ण मनोयोग के साथ हम लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होकर समाज एवं देश हित में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

प्राधिकरण सचिव श्री संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं है बल्कि यह एक जीवनशैली है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करती है। नियमित योग अभ्यास से न केवल हमारी शारीरिक सेहत सुधरती है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति भी होती है।

इस योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक श्री सुदीप दाधीच एवं ज्योत्सना पोखरना ने किया। श्री सुदीप दाधीच ने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए सत्र की शुरूआत सूक्ष्म व्यायाम से की। संपूर्ण शरीर के योगाभ्यास तथा श्रीमती ज्योत्सना पोखरना द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों यथा त्रिकोणासन, वृक्षासन, चक्रासन, पादवृतासन, सर्वांगासन, सेतुबंधासन, भुजंगासन, मंडूकासन, पवनमुक्तासन, शशांकासन इत्यादि करवाए गए। साथ ही ध्यान प्रशिक्षक श्रीमती आशा शर्मा, हार्टफुलनेस संस्थान, उदयपुर ने ध्यान की महत्वपूर्ण तकनीकों को बताते हुए कहा कि ध्यान न केवल मानसिक शांति और स्थिरता प्रदान करता है बल्कि यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।

सत्र के अंत में श्री काछवाल ने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, योग प्रशिक्षकों, बार एसोसिएशन, कोर्ट मैनेजर का हार्दिक धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि हम सभी योग के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाएंगे। योग सत्र के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, राजसमंद के अधिकारीगण श्री मोहन जी राठौड़, जितेन्द्र जी एवं शुभम सिन्हा उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले जिला कारागृह, राजसमंद एवं उपजिला कारागृह भीम में भी बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया और बंदियों को नशे से दूर रहकर योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के अधीनस्थ विभिन्न तालुका विधिक सेवा समितियों में तालुका अध्यक्ष द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

News-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक हुए सफल आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, एडीएम नरेश बुनकर आदि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal