geetanjali-udaipurtimes

Rajsamand: मियाला खेत के ग्रामीणों को बेदखल करने का आरोप

प्रशासन से की न्याय की मांग

 | 

राजसमंद, भीम 30 जुलाई 2025 – तहसील भीम के मियाला खेत गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना वैध कानूनी प्रक्रिया के पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने की साजिश की जा रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि वे पीढ़ियों से इस भूमि पर रह रहे हैं, इसे कृषि योग्य बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन अब उन पर झूठी शिकायतों और धमकियों के जरिए दबाव डाला जा रहा है।

Rajasamand News 1

वर्ष 2020 में क्षेत्रीय पुनर्गठन के दौरान भूमि का नामांतरण और सीमांकन किया गया, जिससे मियाला खेत की कुछ भूमि को अन्य गांवों के तहत दर्शाया गया। 2023 में जारी शुद्धिपत्र के बाद स्थिति और उलझ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वड़ो की रेल व लसाड़िया क्षेत्र के कुछ लोग अब उनकी जमीन पर दावा कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि वे इस मामले में न्यायालय की शरण में जा चुके हैं, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया में समय लगने के कारण वे फिलहाल प्रशासनिक दबाव व धमकियों का सामना कर रहे हैं। 

उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और जबरन बेदखली की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal