News-अवैध कोयले की भट्टियों पर हुई ठोस कार्रवाई
राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के अथक प्रयासों से जिला कलक्टर की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने जिलेभर में अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है। पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने सांसद को पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि राजसमन्द जिले में अवैध रूप से कोयला बनाने के अवैध काम पर रोक लगी है एवं लगभग 300 से ज्यादा कोयला भट्टी को तोड़ा गया है इसके लिए हम सब राजसमंद वासी बहुत-बहुत आभारी है।
पत्र में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई और मुद्दों को भी उठाया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न स्थानों पर अनियंत्रित रूप से पेड़ों की कटाई अभी भी हो रही है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हरियाली घटने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि वर्षा चक्र, भूमि कटाव और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता पर एवं पशुपालन पर भी गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है। हम सभी इस स्थिति को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। पर्यावरण संरक्षण आज के समय की महती आवश्यकता है एवं इसमें वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवेदन किया है कि पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाई जाए क्योंकि जितने पौधे प्रतिवर्ष लगाये जाते है उससे कई गुना ज्यादा पुराने वृक्ष काटे जा रहे है एवं यह पेड़ गुजरात के कांडला बन्दरगाह के रास्ते पर विदेशों में जा रहे है जिनको रोका जाना अति आवश्यक है। पालीवाल के पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए माननीय सांसद ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है और प्रशासन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
News-पिछले दो माह की कार्यवाही में 5 प्रकरण अनसेफ एवं 11 प्रकरण अमानक पाये गये
राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान ‘‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’’ के अन्तर्गत राजसमंद जिले में 1 अप्रेल 2024 से खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिये अभियान चलाया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिये गये नमूनो में से 5 प्रकरण अनसेफ खाद्य पदार्थ के पाये गये तथा 11 अमानक प्रकरणो को न्याय निर्णयन अधिकारी राजसमंद के समक्ष पेश किये गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत लिये गये नमूनों में से 05 प्रकरण अनसेफ खाद्य पदार्थ पाये गये जिसमें डिप्टी खेड़ा स्थित उपला पाड़ा स्थित कालूलाल गुर्जर पुत्र वरदाराम लाल गुर्जर के 04 घी के नमूने अनसेफ पाये गये तथा मैसर्स देवगढ़ स्थित शर्मा मिष्ठान भण्डार से बेसन चक्की का नमूना अनसेफ पाया गया। जिनमें अनुसंधान पूर्ण कर सक्षम न्यायालय मे पेष किये जायेंगे तथा न्यायालय द्वारा उन्हें सजा/जुर्माना लगाकर दण्डित किये जाने हेतु विभाग द्वारा पैरवी की जायेगी।
11 खाद्य पदार्थो के नमुने अमानक पाये गये जिसमें घोडा घाटी स्थित मैसर्स धर्मराज स्वीट्स रेस्टोरेन्ट से बर्फी, घोड़ाघाटी से ही मैसर्स झाला कैफे एण्ड बिस्ट्रो के मावा पेडा, सनवाड़ स्थित राठोड मैसर्स श्री देवनारायण गृह उद्योग से मावा पेडा, रिछेड स्थित मैसर्स महादेव नाश्ता सेन्टर से मिल्क केक, रेलमगरा के मैसर्स मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार से मावा पेडा, गिलुण्ड के मैसर्स मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार से मिल्क केक, भीम स्थित मैसर्स श्रीराम स्वीट्स मिल्क केक, कांकरोली स्थित मैसर्स श्री सांवरिया किराणा भंडार से निम्बू आचार, आमेट के मैसर्स भैरव ट्रेडिंग से नमकीन, दरीबा स्थित मैसर्स ओम गुरू कृपा दूध डेयरी से दूध का नमूना शामिल है। 11 प्रकरणो को न्याय निर्णयन अधिकारी राजसमंद के समक्ष पेश किये गये है।
News-राजसमंद फिर नंबर वन: बैंकों के माध्यम से सफल हुई केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाएं
राजसमंद। 165वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जारी “बुलेटिन ऑन बैंक-रिलेटेड फाइनेंशियल स्कीम्स परफॉर्मेंस-मई 2025” अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न केंद्र तथा राज्य प्रायोजित वित्तीय योजनाओं में राजसमन्द प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं जयपुर एवं सवाई माधोपुर क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आयोजना विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला राजसमन्द संपूर्ण राजस्थान में सरकारी योजनाओं की उपलब्धि सूची में प्रथम स्थान पर रहा है।
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने इस उपलब्धि पर पूरी प्रशासन टीम को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर असावा के निर्देशन में विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एसएचजी को ऋण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य होकर सरकारी योजनाओं में आमजन को बेहतर ढंग से लाभान्वित किया गया है। प्रशासन ने विभिन्न नवाचारों और अभियानों के माध्यम से न सिर्फ अलग-अलग योजनाओं में ऋण आवेदन करवाएं बल्कि समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृति भी सुनिश्चित की जिससे बड़े स्तर पर आमजन लाभान्वित हुआ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर, आरबीआई, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा सम्पूर्ण जिला प्रशासन के संयुक्त एवं समन्वित प्रयास रहे हैं। इन्होंने समय-समय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया तथा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने एक टीम के रूप में कार्य कर यह गौरवपूर्ण लक्ष्य हासिल किया। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर ने कहा कि बिना सभी बैंकों के सहयोग के यह उपलब्धि संभव नहीं थी, सभी बैंकों के सहयोग से योजनाएं न सिर्फ सफल हुई बल्कि आमजन को बेहतर ढंग से लाभ मिल सका। जीनगर ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में भी इसी तरह की सामूहिक ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता से राजसमन्द विकास की नई ऊँचाइयाँ छुएगा।
News-सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से लगेंगे समस्या समाधान शिविर
राजसमंद। पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं तथा सैनिकों के परिजनों आदि की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु श्री जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सज्जन सिंह नेहरा की अगुवाई में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भीम द्वारा मई 2025 में चार समस्या-समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर क्रमशः 20 मई को कुम्भलगढ़, 22 मई को कुंवारिया, 27 मई को राजसमन्द तथा 30 मई को देवगढ़ तहसील में आयोजित होंगे। प्रत्येक शिविर में पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, सैनिकों के आश्रित अपनी पेंशन, भत्ते, चिकित्सा, आवास इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे, जिनका निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने सभी पात्र लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal