News-कन्वेंशन सेंटर की मांग हेतु विधायक दीप्ति माहेश्वरी का मुख्यमंत्री को पत्र
राजसमंद 4 नवंबर 2025। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजसमंद में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।
विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि राजसमंद पर्यटन, खनिज और उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है। यहां आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से जिले में पर्यटन, निवेश और औद्योगिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने इस मांग को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना से जोड़ते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य में क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त कर सतत और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विधानसभा प्रश्न के प्राप्त उत्तर का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए कृषि, पर्यटन, लघु एवं मध्यम उद्योग, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। योजना के दिशा-निर्देशों में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक जिले में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाए, जो बैठकों, सम्मेलनों, कार्यशालाओं तथा व्यावसायिक व सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी हो।
उल्लेखनीय है कि योजना का प्रारंभ 30 जून 2025 से किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान में इस योजना के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान था, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹500 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राजसमंद में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण योजना का एक आवश्यक घटक है और यह जिला पर्यटन एवं निवेश की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि जिले के विकास को नई दिशा मिल सके।
News-गाँव-गाँव सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य आगाज
राजसमंद 4 नवंबर 2025। सांसद खेल महोत्सव राजसमंद–2025 के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज सोमवार को हो गया। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ शुभारंभ करने के लिए एक ही दिन में जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। गाँव-गाँव खेल को लेकर उत्साह ऐसा दिखा कि सितोलिया, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और हॉकी जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं उमड़ पड़े।
सांसद ने विभिन्न कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए कहा कि जन मानस में खेल की संस्कृति विकसित हो, फिट इंडिया का नारा चरितार्थ हो उसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता है जो हमारे लिए गर्व की बात है। बच्चों के जीवन में खेल कूद बहत जरूरी है, पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा का अपना महत्व है। जब आप खेलेंगे, तो आप मजबूत होंगे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल-कूद में भाग लेने और बड़ों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रमों में सांसद खेल महोत्सव के संयोजक महेंद्र सिंह खरंडिया, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक एवं माध्यमिक) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
यह है विस्तृत कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि जिले में सांसद खेल महोत्सव के तहत कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम स्तर पर प्रतियोगिताएं 3 से 5 नवम्बर 2025 तक आयोजित होंगी, इसके पश्चात ब्लॉक स्तर पर 10 से 12 नवम्बर 2025 तक खेलकूद कार्यक्रम होंगे। महोत्सव का अंतिम चरण संसदीय क्षेत्र स्तर पर 22 से 25 दिसम्बर 2025 तक संपन्न होगा। इन सभी चरणों का उद्देश्य ग्राम से लेकर संसदीय क्षेत्र तक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और खेल भावना को सशक्त बनाना है।
सांसद ने किया शुभारंभ
कार्यक्रमों की शुरुआत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से हुई, जहां महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाड़ा में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लांबोडी में तथा दोपहर 2 बजे भीम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंआथल में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुए। अंत में सायं 5 बजे राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल मैदान, राजसमंद में आयोजित समारोह में सांसद ने भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल भावना, परिश्रम और टीमवर्क ही सफलता की कुंजी हैं। इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विद्यालय परिवार, खेलप्रेमी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
News-'सरदार@150’: 6 एवं 11 नवम्बर को होगा यूनिटी मार्च
राजसमन्द,4 नवंबर । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा माय भारत राजसमंद के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा 06 नवम्बर को राजसमन्द स्थित शहीद स्मारक तथा 11 नवम्बर को नाथद्वारा स्थित शहीद भगत सिंह सर्किल से प्रातः 9.15 बजे प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए माय भारत राजसमन्द के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया एवं कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. गोपाल कुमावत, जिला कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि यूनिटी मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि “जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति से सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वही भावना इस यूनिटी मार्च की प्रेरणा है। उनके योगदान से युवाओं और आमजन को अवगत कराने तथा राष्ट्रीय एकता की चेतना जगाने के उद्देश्य से यह पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं।”
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा “माय भारत” मंच के माध्यम से संचालित इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया था।
राजसमन्द एवं नाथद्वारा में आयोजित होने वाली यूनिटी मार्च दोनों शहरों के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरेगी, जिसमें 500 से अधिक युवा एवं नागरिक भाग लेंगे।
भारत सरकार के निर्देशानुसार यूनिटी मार्च को उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनकर जन-जन में देशभक्ति और सेवा की भावना का संचार करेगा।
जिलेवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
जिले के गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों, युवाओं, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, यूथ आइकॉन, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजकीय एवं गैर-राजकीय महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपील है कि वे इस पदयात्रा में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर सरदार पटेल की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal