राजसमंद 20 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, अपराध से जुडी खबरे
जिला पुलिस राजसमंद में दर्ज प्रकरण
- पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी सोहनलाल पिता बालकृष्ण कुमावत उम्र 46 निवासी धोईन्दा थाना कांकरोली ने भरत पिता तुलसीराम रावत उम्र 43 साल निवासी धोईन्दा थाना कांकरोली द्वारा अपना मकान बैक से लोन उठाया गया परन्तु प्रार्थी के पिता व प्रार्थी को पता नही चलने नही दिया एव ना ही मकान के रूपये दे रहा है व प्रार्थी के साथ छल करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना कुवांरियां पर प्रार्थीया श्रीमति सीमा पत्नि शान्तिलाल जाट निवासी दगोलिया का खेडा थाना कुवारिया ने दिग्विज उर्फ कोम्पी बन्ना पिता घनश्यामसिह जाति पुरावत निवासी गंगापुर एवं वगेरा 5 अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के पति को ब्याज पर रूपये देकर भारी भकरम ब्याज वसुलना व रूपये नही देने पर प्रार्थीया के पति को आत्म हत्या करने पर मजबुर करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमती नीरू पुत्री जीतू लौहार उम्र 27 वर्ष निवासी बनेडिया थाना रेलमगरा हाल किशनपुरिया थाना आमेट ने सुनील पिता बद्रीलाल लौहार, बद्रीलाल पिता मोहनलाल लौहार, श्रीमती कैलाशी पत्नी भेरा लौहार निवासी कपासन चित्तोडगढ द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग करना व स्त्रीधन नही लोटने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर नारूलाल पिता दौलतराम बलाई आयु 31 साल पेशा मांडावाडा टोल प्लाजा माण्डावाडा निवासी निवासी अंटालिया थाना केलवा ने अज्ञात मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय हाईवे की 13 स्ट्रीट लाईट चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी आवेष माथुर पिता लवेष माथुर उम्र 37 साल हाल निवासी खनिज कार्य देशक द्वितीय राजसमन्द ने टैक्टर चैचिस का चालक द्वारा अवैध रैती चौरी कर परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी मगनीराम पिता दौला भील उम्र 40 साल निवासी बामणिया कलॉ थाना रेलमगरा ने हजारी लाल पिता चैना भील निवासी जुणदा की खेडी द्वारा प्रार्थी के घर से चॉदी का कन्दौरा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी यश प्रजापत पिता पप्पु लाल उम्र 20 साल निवासी उपली ओडन नाथद्वारा ने करण पिता गटु लाल पालीवाल निवासी उपली ओडन नाथद्वारा द्वारा प्रार्थी का रोस्त रोक कर गाली गलोज व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी करण पिता नारायण पालीवाल निवासी ओडन नाथद्वारा ने सुमीत पिता मुकेश पालीवाल निवासी ओडन नाथद्वारा द्वारा प्रार्थी का रास्ता रेाक कर गाली गलोच व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया ने प्रवीण सिह पिता मागूसिह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी कूकरखेडा थाना भीम द्वारा प्रार्थीया को रास्ते मे रोककर मारपीट व लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व जितेन्द्र लोहरा पिता चून्नीलाल लोहरा, पप्पूलाल पिता चून्नीलाल लोहरा, नेनूदेवी पत्नि श्री चून्नीलाल लोहरा निवासीयान बरार थाना भीम द्वारा हमसलाह होकर पीड़िता घर मे घूस कर गाली गलोच मारपीट व लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी अनुराग शर्मा पिता रामचन्द शर्मा उम्र 50 साल निवासी टी-16 हाउसिग बोर्ड धोईन्दा थाना काकरोली हाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी देवगढ थाना देवगढ ने अज्ञात बदमाशानों द्वारा प्रार्थी के सरकारी आवास में रात्रि में घुसकर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी विरदसिह पिता पहाडसिह रावत उम्र 58 साल निवासी ढाक का चोडा मण्डावर थाना देवगढ ने नाथुसिंह द्वारा खेत में पेड़ से बकरियों के लिए टहनियां काटते समय पेड़ से नीचे गिरने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी राजेन्द्र सिंह पिता वेणसिंह रावत उम्र 40 साल निवासी स्वादड़ी पुलिस थाना देवगढ़ ने प्रार्थी का बड़ा भाई हेमसिंह कमरे की छत से फिसल कर नीचे गिर जाने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी रणजीत सिंह पिता नाथु सिंह रावत उम्र 37 साल निवासी वैर पीपलीनगर पुलिस थाना देवगढ़ ने प्रार्थी का छोटा भाई प्रेमसिंह पाल वाले खेत पर बकरियों के पेड़ की डाली काटते समय नीचे गिर गया जिससे मौत होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी दलपतसिह पिता गायडसिंह राजपूत उम्र 41 साल निवासी पानडी थाना दिवेर ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्री के समय चंदन के पेड काट कर चोरी कर लेजा जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी भैरूलाल पिता खमाणलाल उम्र 24 साल निवासी बागपुरा थाना कांकरोली जिला राजसमन्द ने उदयलाल पिता चमना व पवन पिता चमना निवासी बागपुरा थाना कांकरोली द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी पकंज पिता जगदीशचन्द्र आमेटा उम्र 37 साल हाल खनिज अभियन्ता खण्ड द्वितीय राजसमन्द ने अज्ञात मुल्जिम द्वारा बिना वैध कागजात के खनिज बजरी का दोहन व परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
- थानाधिकारी चारभुजा ने हिम्मतलाल पिता धन्नालाल जाति लौहार उम्र 30 साल निवासी काली घाटी कामलीघाट थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किये।
- थानाधिकारी रेलमगरा ने प्रकाशसिह पिता बहादुरसिह राजपुत उम्र 43 साल निवासी खटीमा थाना खटीमा जिला उदमसिह उतराखण्ड हाल निवासी रेलमगरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने ईश्वरसिह पिता रामसिह जी रावत उम्र 40 साल निवासी बरतू सब्जी मण्डी भीम थाना भीम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देवगढ ने नैनसिंह पिता खेमसिंह रावत राजपुत उम्र 25 साल निवासी किशनपुरा थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
- थानाधिकारी कांकरोली ने राधेश्याम पिता नाथुदास वैष्णव उम्र 33 साल निवासी रेवलिया खुर्द थाना भदेसर जिला चितोडगढ को प्रकरण संख्या 307/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी राजनगर ने किशन राम पिता गोदा गमेती उम्र 45 साल निवासी धानेला मोहल्ला पीपरडा थाना राजनगर को प्रकरण सं. 334/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी राजनगर ने गणेशलाल पिता नाथुलाल जाति गमेती उम्र 42 साल निवासी काडा डिप्टी खेडा थाना राजनगर को प्रकरण सं. 330/23 धारा 376,458,354डी भादस में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने नारायण लाल पिता गोकल जी जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी करेडा रेगर मोहल्ला थाना करेडा जिला भीलवाडा को प्रकरण सं. 362/2021 धारा 420.406 भादस में गिरफ्तार किया।