geetanjali-udaipurtimes

राजसमंद:तीन दिवसीय ज़िला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 दिसंबर

राजसमंद ज़िले से संबंधित अन्य खबरे Udaipur Times पर 
 | 

तीन दिवसीय ज़िला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 दिसंबर से  

राजसमंद 15 दिसंबर 2025। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी है। जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सूचना केंद्र में 16 दिसंबर मंगलवार को तीन दिवसीय 'जिला विकास प्रदर्शनी' का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। 

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में तैयार प्रदर्शनी में गत दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश एवं जिला स्तरीय प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों, नीतियों आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। 

जिला कलक्टर ने समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार सायं जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सूचना केंद्र पहुंचे और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित सूचना केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

नाथद्वारा में एसआईआर का लिया जायजा

राजसमंद 15 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार हसीजा ने नाथद्वारा उपखण्ड कार्यालय में चल रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ड्राफ्ट पब्लिकेशन से संबंधित कार्य अंतिम चरण में है और निर्धारित समय सीमा के अनुसार कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।

उपखण्ड अधिकारी ने नाथद्वारा उपखण्ड के निर्वाचन कार्मिकों के साथ बैठक कर अब तक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान एसआईआर से जुड़ी बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण, प्रविष्टियों की जांच, दावा-आपत्ति प्रक्रिया और डाटा की सटीकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता और सावधानी के साथ किए जाएं, ताकि ड्राफ्ट पब्लिकेशन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। साथ ही समयबद्धता बनाए रखने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर भी जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए गए। कलक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal