Rajsamand: साँसेरा ग्राम पंचायत में PHC का शिलान्यास


Rajsamand: साँसेरा ग्राम पंचायत में PHC का शिलान्यास

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया रेलमंगरा मंडल के विभिन्न पंचायतों का दौरा
 
rajsamand

राजसमंद 3 मार्च 2025 । राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख रत्नि देवी जाट ने आज नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के रेलमंगरा मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनके समस्याओं को सुना और विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

साँसेरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास और सामुदायिक सराय निर्माण का लोकापर्ण

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख रत्नि देवी जाट ने ग्राम पंचायत साँसेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस केंद्र से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और ग्रामीणों को दूर-दराज के अस्पतालों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख रत्नि देवी जाट ने सामुदायिक सराय के निर्माण का भी लोकापर्ण किया। यह सराय ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करेगा। इस दौरान, सभी नेताओं ने जलदेवी माता जी के कार्यों का अवलोकन किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

चराना ग्राम पंचायत में जन सुनवाई

इसके बाद, सांसद और विधायक ने ग्राम पंचायत चराना में जन सुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की । इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए, सभी नेताओं ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

धनेरिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का उद्घाटन और जन सुनवाई

ग्राम पंचायत धनेरिया में सांसद, विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना बनाई। सांसद महिमा कुमारी, विधायक विश्वराज सिंह ने जन सुनवाई भी की और लोगों के समस्याओं को सुना। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान धनेरिया ग्राम पंचायत में सीसी सड़क और महिला स्नानघर का लोकापर्ण, साथ ही विश्रांति घर और श्मशान घाट का शिलान्यास भी किया गया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र की महिलाओं और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार में आरही समस्याएं, नई रोडवेज बस सुविधा की माँग, पर्याप्त बिजली के लिए जीएसएस बनाना, तालाब की सफ़ाई जैसे कई मुद्दों को विधायक एवं सांसद के सामने रखा गया। सांसद महिमा कुमारी एवं विधायक विश्वराज सिंह ने सभी मुद्दों पर संज्ञान लिया और संबंधित विभागों से शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal