राजसमंद 21 जून 2025। ज़िले के भीम तहसील के मजरा बाबो का बाडिया, पंचायत बली राजाचाला के समस्त ग्रामवासी, विशेषकर एक फौजी परिवार, अपनी जान और माल की सुरक्षा को लेकर गहरे संकट में हैं। 22 साल तक देश की सेवा करने वाला यह फौजी परिवार अब पूंजीपतियों की कथित दबंगई के कारण अपने ही घर को बचाने में असहाय महसूस कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों को लगातार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी के अनुसार, आबादी क्षेत्र के बेहद करीब (50-60 मीटर की दूरी पर) स्थित बिलानाम भूमि (खसरा संख्या 277) पर ब्यावर के ठेकेदार द्वारा पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है।
फौजी परिवार का दर्द और माइंस संचालक पर आरोप
फौजी परिवार ने आरोप लगाया है कि माइंस संचालक द्वारा अवैध तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है और इसकी सूचना आबादी क्षेत्र में नहीं दी जाती। इस लापरवाही के कारण ब्लास्टिंग से उछलकर पत्थर घरों में आते हैं और फौजी के मकान में गंभीर दरारें आ गई हैं। इन दरारों के कारण आए दिन मकान का रखरखाव करवाना पड़ता है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि बरसात के मौसम में घरों में रहना भी दूभर हो चुका है। फौजी परिवार को अपनी छत पर तारपाल (तिरपाल) लगाकर घरों में आने वाले पानी को रोकना पड़ रहा है, और अन्य कमरों में भी दरारों के कारण पानी घुस रहा है।
फौजी परिवार का कहना है कि महेश संचालक को लोगों के जीवन की बिल्कुल फिक्र नहीं है। वह अपने लालच के चक्कर में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग करा रहा है, जिससे ग्रामीणों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फौजी परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन प्रशासन ग्रामीण और प्रभावित परिवारों के दुख पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जनहानि का खतरा और प्रशासन की चुप्पी
ग्रामवासियों का कहना है कि ब्लास्टिंग के कंपन से उनके मकानों में भी दरारें आ गई हैं और छतें टूट रही हैं। ब्लास्टिंग के समय पत्थर उछलकर गांव में आते हैं, जिससे छोटे बच्चों, महिलाओं और पशुओं को चोट लगने तथा जनहानि का गंभीर खतरा बना रहता है। पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं जहां पत्थर घरों पर गिरे और लोग बाल-बाल बचे। इसी विषय में माइंस माइंस संचालक से बात की तो उसने कहा कि मेरी सीमा में साइलेंट ब्लास्टिंग की जाती है और मैं नियमों से काम कर रहा हूं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal