राजसमंद/नाथद्वारा 3 अक्टूबर 2024। महामहिम राष्ट्रपति के उदयपुर भ्रमण के संबंध में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिख कर महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में आवश्यक संशोधन की मांग की।
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि जिन संपत्तियों का वे दौरा करने जा रहे हैं, वे न्यायालयों के स्थगन आदेशों के अधीन हैं, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अवमानना आवेदन के अधीन हैं और कर विभाग और जिला न्यायालय द्वारा HUF संपत्तियां घोषित की गई हैं। (उच्च न्यायालय के समक्ष अपील लंबित है।)
विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने लिखा है कि उनके पिता महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ (पूर्व सांसद भाजपा) इस एचयूएफ के वैध कर्ता हैं और महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के वैध अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने लिखा है कि महामहिम राष्ट्रपति इन संपत्तियों का दौरा राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा के हिसाब से ठीक नहीं हैं, वह भी कर्ता और परिवार के मुखिया के साथ कोई संवाद किए बिना। इस यात्रा से प्रशासन को भी गलत संदेश जाएगा। ऐसे में इन तथ्यों पर गौर करते हुए तथा इस उच्च पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए महामहिम इन संपत्तियों पर न जाकर अपने कार्यक्रमों को संशोधित करें। साथ ही यह जांच करे कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने यह प्रस्ताव दिया था।
आपको बता दे कि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने गुरूवार को उदयपुर प्रवास के दौरान सिटी पैलेस म्यूजियम का अवलोकन किया। महामहिम राष्ट्रपति गुरूवार दोपहर सिटी पैलेस पहुंची। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी साथ रहे। सिटी पैलेस में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ व निवृत्तिकुमारी मेवाड़ ने उनकी अगवानी की। इस दौरान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने महामहिम को म्यूजियम की अलग-अलग गैलेरी का अवलोकन कराते हुए उनका महत्व बताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal