Rajsamand:1 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand:1 जून 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-सेलागुड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में कलक्टर ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

राजसमंद 31 मई। कलक्टर डॉ भंवर लाल का गांवों में रात्रि चौपाल करना, फिर उसी गाँव में रात्रि विश्राम करना और सुबह-सुबह घरों तक जाकर लोगों से समस्याएं पूछना जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल आमेट ब्लॉक की सेलागुड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे। रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनकर गाँव में ही रात्रि विश्राम किया। इससे पहले मोही में भी रात्रि विश्राम कर चुके हैं।

गुरुवार को गाँव में पहुंचते ही रात्रि चौपाल से पहले कलक्टर ने सेलागुड़ा के पास स्थित शिवनाल में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित टंकी देखी और दिशा-निर्देश दिए। भील बस्ती में पहुँच कर कलक्टर ने शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही आंगनवाड़ी, प्रसूताओं के लिए उपलब्ध व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। अनेरी में पहुँचने पर कलक्टर नन्हे बच्चों से मिले और शिक्षा पर बात की। ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अलावा यहाँ कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन आदि व्यवस्थाओं पर बात की। इसके अलावा कलक्टर ने आम जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक पूछा। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ साथ मौजूद रहे।

रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं

कलक्टर 7 बजते ही सेलागुड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के नजदीक आयोजित रात्रि चौपाल में पहुँच गए। यहाँ एडीएम नरेश बुनकर, आमेट एसडीओ रक्षा पारीक, सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि पहले से मौजूद थे। कलक्टर ने सर्वप्रथम उपस्थित जनसमुदाय को अभिवादन कर सभी का स्वागत किया। इसके बाद आमजन ने शिकायतें देने का सिलसिला शुरू किया। लोगों ने राजस्व, विद्युत, पेयजल सप्लाई, राशन कार्ड में त्रुटि, बीपीएल में नाम जुड़वाने, सिंचाई संबंधित समस्याएं लेकर कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। कलक्टर ने भी हाथों-हाथ अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने गाँव में ही रात्रि विश्राम किया। लोगों ने समस्याओं से राहत पाकर आभार व्यक्त किया।

सुबह जल्दी उठ कर फिर निकल पड़े निरीक्षण पर

जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल शुक्रवार सुबह जल्दी उठ कर फिर से सेलागुड़ा और आस-पास के गांवों में निरीक्षण कर निकल पड़े। उन्होंने सेलागुड़ा ग्राम पंचायत के खारा ग्राम में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से समस्याओं पर बात की। सेलागुड़ा के समीप चंद्रभागा नदी में चल रहे अवैध खनन एवं शमशान भूमि पर अतिक्रमण का मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सियाना स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला का निरीक्षण कर गोवंश को उपलब्ध सुविधाओं को देखा और गोवंश के लिए पर्याप्त छाया, पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। बायो गैस प्लांट को भी देखा। इसके बाद आमजन से पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।

लोगों तक सीधे पहुंच रही सरकार

कलक्टर को अपने बीच पाकर और गाँव में ही रात्रि विश्राम के बाद सुबह दौरे पर देख आमजन को भी राहत की अनुभूति हुई। जिन समस्याओं को लेकर उन्हें अक्सर कलेक्ट्रेट आना पड़ता है, उन समस्याओं को सुनने सरकार सीधे चलकर उनके गाँव तक आ रही है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने कालू पिता नानु भील उम्र 23 साल ,भेरूलाल पिता बद्रीलाल भील उम्र 24 साल, भेरूलाल पिता नानालाल भील उम्र 19 साल, प्रहलाद पिता रतनलाल भील उम्र 19 साल, मुकेश पिता भगवान लाल भील उम्र19 साल, निवासियान खांखला थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा, किशनलाल पिता नारूलाल गाडरी उम्र 30 साल निवासी ढिली थाना रेलमगरा, सुरेश पिता शंकरलाल जाट उम्र 37 साल निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा, जाकीर उर्फ चिन्नु पिता जायद अली शेख उम्र 38 साल निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा, कैलाश पिता रूपा माली उम्र 50 साल, गणेश पिता रूपा माली उम्र 45 साल, भैरू लाल पिता रूपा माली उम्र 37 साल, रतन लाल पिता कैलाश माली उम्र 25 साल निवासीयान रेलमगरा थाना रेलमगरा को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार र किया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने कालुराम उर्फ कालुलाल पिता रता गमेती उम्र 34 साल निवासी देवरिया खेत कालीवास थाना देलवाडा, कशन लाल पिता नटवर लाल  मीणा उम्र 20 साल निवासी कागदा माण्डवा फला थाना रिषभदेव जिला उदयपुर हाल मजदुरी एडवान्टेज क्वार्टज फैक्ट्री देलवाडा को शांती भंग भग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम

थानाधिकारी नाथद्वारा ने जगदीश प्रजापत पिता मनोहरलाल प्रजापत उम्र 33 साल निवासी सालोर थाना नाथद्वारा,चन्द्रशेखर पिता खुबीलाल रेगर उम्र 24 साल निवासी मावली थाना मावली जिला उदयपुर, विनोद सोनी पिता सोहनलाल सोनी उम्र 42 साल निवासी मावली थाना मावली जिला उदयपुर को प्रकरण स. 114/2024 धारा 8/20 8/27 एनडीपीएस एक्ट में  गिरफ्तार किया है।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal