राजसमंद-1 मई 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-1 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Rajsamand

News-विश्व मजदूर दिवस पर न्यायिक अधिकारी ने किया श्रमदान

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार विश्व मजदूर दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता ने श्रमदान कर विश्व मजदूर दिवस मनाया।  

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता ने स्वच्छता लाने के उद्देश्य से विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमदान कर परिसर में झाडू़ निकालकर सफाई की, पत्थरों को एक जगह एकत्र किया, परिसर की उबड़-खाबड़ जमीन को श्रमदान कर समतल किया गया। किसी भी समाज, देश, संस्था तथा उद्योग में मजदूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है तथा कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता।  

जिला न्यायालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना सम्मानित करना है। इस दिन श्रमिकों के संघर्षों को याद किया जाता है साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य मजदूरों के  अधिकारों की रक्षा करना और इसके प्रति उन्हें जागरूक करना भी है।

इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी संतोष कुमार मित्तल, पवन जीनवाल, जितेन्द्र गोयल, श्रीमती गीता पाठक, श्रीमती मीनाक्षी अमित चौधरी व श्रीमती साक्षी शर्मा सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पाराशर मय अधिवक्ता, वरिष्ठ मुंसरिम, श्रीमती चन्द्रप्रभा पालीवाल व न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, जसवंत सिंह राठौड़ सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना पर कुंवारिया पर प्रार्थी ने विरूद्व उदय राम पिता देवा गाडरी व मोती पिता देवा गाडरी निवासियान रूपाखेडा थाना कुंवारिया जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करना व जातिगत गाली गलौच कर अपमानित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी देवकिशन पिता खेमराज साहु उम्र 63  साल निवासी छीपो का मौहल्ला कांकरोली ने विरूद्व धर्मेन्द्र पिता शंकरलाल तेली निवासी बामनटुकडा थाना केलवा जिला राजसमंद द्वारा जबरन प्रार्थी  के घर मे घुसकर लडाई झगडा कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी चतरसिंह पिता  उदयसिंह राठौड उम्र 50 साल निवासी केरिंगजी का खेडा थाना केलवा जिला राजसमन्द ने अपने भाई की दौराने ईलाज मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी ने विरूद्व कैलाशसिंह चौाहान पिता करणसिंह चौहान निवासी अडगेला द्वारा मारपीट कर जातिगत गालियां देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी भंवरसिंह पिता भबुत सिंह उम्र 57 साल निवासी करजिया नाथद्वारा ने विरूद्व 1. घनश्याम सिंह पिता सज्जनसिंह 2. कृष्णा कुंवर पत्नी पुरणसिंह, 3.गीता कुंवर पत्नी घनश्याम, 4. रूपसिंह पिता हीरसिंह, 5. नन्दा कुंवर पत्नी रूपसिंह निवासियान करजिया नाथद्वारा द्वारा काटी हुयी फसल को ले जाना और जान से  मारने की धमकियां देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी नरेन्द्र सिंह पिता भूरसिंह रावत उम्र 34 साल निवासी सोनियाणा चौड पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर ने मुलजिम द्वारा अपनी कार को तेजगति लापरवाही पुर्वक चला एकदम ब्रेक लगादेने से कार डीवाईडर से टकरा जाने से  प्रार्थी के भाई की मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी ने विरूद्व नरेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह रावत निवासी सोहनगढ 2. घीसा सिंह पिता मांगुसिंह निवासी सोहन गढ 3. सवाईसिंह  पिता प्रतापसिंह निवासी धापडा रेल थाना करेडा जिला भीलवाडा 4. जसवन्तसिंह पिता भंवर सिंह रावत निवासी सोहनगढ 5. हरिसिंह पिता कुंदनसिंह निवासी सोहन गढ द्वारा प्रार्थी व पत्नी के साथ मारपीट कर 2000 रूपये लूट के ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी नारायण गमेती पिता मसूर उम्र 24 साल  निवासी लवाणा थाना कांकरोली ने विरूद्व सुरेश कुमार पिता भैरूलाल कुमावत उम्र 34 साल निवासी भाणा थाना कांकरोली  द्वारा प्रार्थी को गाली गलोच कर बाहर धसीट कर नीचे पटकना ओर चोट कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी कस्तुर पिता भानाराम मीणा उम्र 28 वर्ष पैशा खलासी निवासी लाटो का वास निप्पल थाना देसूरी जिला पाली ने ट्रक व पिकअप में एक्सीडेण्ट होने से मृत्यु हो गई बाद पीएम के लाश परिवारजन को सुपुर्द करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी अमरपुरी पिता माधोपुरी गोस्वामी उम्र 70 साल निवासी सुखार थली थाना चारभुजा जिला राजसमंद ने शिवपुरी की पैर फिसलने से कुएं मे गिर कर पानी मे डूबने से मौत होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी हरिराम कुमावत पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 38 साल निवासी नारायणगंज ओडा पुलिस थाना रेलमगरा ने विरूद्व गोटीलाल कुमावत, पारसमल, भवानीशंकर, रामचन्द्र निवासी नारायणगंज ओडा पुलिस थाना रेंलमगरा द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी राजनगर ने मोहम्मद शाहील पिता मोहम्मद आरीफ उम्र 24 साल  निवासी बीच की मस्जिद सिलावट वाडी थाना घंटाघर जिला उदयपुर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।  

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने सददाम हुसैन पिता मोहम्मद मंसुरी उम्र 26 साल निवासी पुरानी तहसील के पास रेलमगरा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 98/2024 धारा 323,341 भादस व 3(2)(अं) एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने कल्पेश पिता नारायण लाल डांगी उम्र 26 साल निवासी रठुजणा थाना देलवाडा जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 39/2024 धारा  380 भादस में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने विस्वेन्द सिंह पिता माधुसिंह उम्र 23 साल निवासी बस स्टेन्ड भीम जिला राजसमन्द धारा 341.323 भादस व एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने पुष्पेन्द्र सिंह पिता माघु सिंह उम्र 21 साल निवासी बस स्टेन्ड भीम जिला राजसमन्द को धारा 341.323.354.354व पौक्सो व एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने चेतन सिंह पिता मोहन सिह उम्र 31 निवासी सदारण थाना भीम जिला राजसमन्द को धारा 279.337.338 में गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal