Rajsamand: 10 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand: 10 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News:कलक्टर और एसपी ने बालकृष्ण विद्यालय में जाकर देखी व्यवस्थाएं

लोकसभा चुनाव-2024

राजसमंद। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने गुरुवार को बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर का अवलोकन किया एवं ईवीएम संबंधित व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम सुरक्षा, काउंटिंग, कार्मिकों के आगमन प्रस्थान, पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं कोे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

News-अवैध खनन की रोकथाम को लेकर कलक्टर ने ली बैठक

राजसमंद। अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम, खनन गतिविधियों की मॉनिटरिंग तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सर्वप्रथम जिनेश हुमड़, खनि अभियन्ता राजसमन्द खण्ड प्रथम द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में इस वित्तिय वर्ष में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के कुल 25 प्रकरण बनाये जाकर 16.85 लाख रू की शास्ति वसूली गई है। गत बैठक दिनांक 15.04.2024 के पश्चात दिनांक 08.04.2024 तक कुल 13 प्रकरण बनाये जाकर रू 9.10 लाख की शास्ति राशि की वसूली की गई है। जिले में खनिज बजरी का कोई खनन पट्टा स्वीकृत होकर प्रभावी नहीं है। 

खनिज बजरी के अवैध खनन हेतु तहसील रेलमगरा, राजसमंद, नाथद्वारा, आमेट विभिन्न स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित कर बोर्डर होम गार्ड लगाये गए है। जिले में खनिज बजरी, मेसनरी स्टोन, क्वार्टज फेल्सपार के अवैध खनन के प्रकरण मुख्यतया प्राप्त होते है। जिसके कम में सभी संबंधित विभागों द्वारा रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास किया जाता है।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि 1 मार्च, 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक ओवरलोड के 631 प्रकरण बनाये जाकर 67 लाख रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। खनिज विभाग द्वारा प्रेषित प्रकरणों में भी परिवहन विभाग की कार्यवाही की जा रही है।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि :-

- जिले में खनिजों के अवैध खनन / निर्गमन की रोकथाम हेतु पुनः सभी विभागों के समन्वय से सतत् चैंकिग की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर औचक कड़ी कार्यवाही की जाए।

- संपर्क पोर्टल पर अवैध खनन से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जावे एवं जिन क्षेत्रों से संबंधित शिकायत बार-बार प्राप्त होती है उन क्षेत्रों में समय-समय पर निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।

- खनिज बजरी के अवैध स्टॉक को चिन्हित किया जावे एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावें। अवैध स्टॉक के चिन्हिकरण का कार्य राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाए।

- समाचार पत्रों में अवैध खनन के कम में प्रकाशित समाचार पर त्वरित कार्यवाही कर सूचना जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित की जावें। ग्राम पंचायत बड़ारड़ा तहसील राजसमंद के ग्रामवासीयों द्वारा श्मशान घाट में हो रहे अवैध खनन के संबंध में दिये गए ज्ञापन पर कार्यवाही कर सूचना प्रेषित की जाए।

-ओवरलोड के प्रकरणों में परिवहन विभाग के स्तर से नियमित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।

- वन क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन न हो, इस संबंध में वन विभाग के स्तर से नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

- बैठक में नरेश बुनकर अतिरिक्त जिला कलक्टर, श्री अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल खिमेसरा अधीक्षण खनि अभियन्ता, राजसमन्द वृत्त, डॉ कल्पना शर्मा जिला परिवहन अधिकारी राजसमन्द एवं चौखाराम जाट सहायक वन संरक्षक, राजसमन्द अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal