राजसमंद-10 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-10 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, चारों सीटों पर अब कुल 32 प्रत्याशी

भीम में 10, कुंभलगढ़ में 9, राजसमंद में 8 और नाथद्वारा में 5 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

राजसमंद 10 नवंबर। विधानसभा चुनाव-2023 के तहत नामांकन वापसी के पश्चात अब चारों विधानसभा सीटों पर कुल 32 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हे चिन्हों का आवंटन हो चुका है। भीम में 10, कुंभलगढ़ में 9, राजसमंद में 8 और नाथद्वारा में 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

सांख्यिकी प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार भीम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से मनोहर सिंह रावत, कांग्रेस से सुदर्शन सिंह रावत, भाजपा से हरी सिंह रावत, बसपा से हुकमाराम साल्वी, लोक जन शक्ति पार्टी से गोविंद सिंह, निर्दलीय घनश्याम सिंह, निर्दलीय रावत दिलीप सिंह सीसोदिया, निर्दलीय सुदर्शन सिंह रावत पिता पुष्पेंद्र सिंह चौहान, निर्दलीय हरी सिंह रावत पिता नाथु सिंह, निर्दलीय हरी सिंह रावत पिता पन्ना सिंह प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार यहाँ कुल 10 प्रत्याशी हैं।

कुंभलगढ़ में बसपा से नारायण लाल बलाई, कांग्रेस से योगेंद्र सिंह परमार, भाजपा से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भारतीय ट्राइबल पार्टी से चमन दाना, भारत आदिवासी पार्टी से डॉ राम मीणा, निर्दलीय अनोप सिंह, निर्दलीय तेज राज कलाल, निर्दलीय नीरज सिंह राणावत, निर्दलीय प्रकाश चंद्र वैष्णव चुनाव लड़ेंगे। इस प्रकार यहाँ कुल 9 प्रत्याशी हैं।

राजसमंद विधानसभा सीट के लिए आप से डॉ घनश्याम मुरडिया, भाजपा से दीप्ति माहेश्वरी, कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी, बसपा से विनोद सोनवाल, राइट टू रिकॉल पार्टी से मनीष पांडेय, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय दिनेश बड़ाला, निर्दलीय मनोज कुमावत चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार यहाँ कुल 8 प्रत्याशी हैं।

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से डॉ सी पी जोशी, बसपा से बाबूलाल साल्वी, भाजपा से विश्व राज सिंह मेवाड़, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय मोती सिंह चदाना चुनाव लड़ेंगे। इस प्रकार यहाँ कुल 5 प्रत्याशी हैं।

News-राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस झाला 16 और 17 नवंबर को दौरे पर

पुलिस थानों, अस्पतालों और छात्रावासों का करेंगे निरीक्षण

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस श्री रामचन्द्र सिंह झाला 16 एवं 17 नवंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे 16 नवंबर को राजसमंद में किन्हीं भी दो पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे।

वे 17 नवंबर शुक्रवार को जिले के नाथद्वारा उपखंड के किन्ही दो राजकीय चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात पुनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। प्रोटोकॉल व्यवस्था हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त कर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों एवं तत्संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश जारी किए हैं।

News-मोलेला के टेरकोटा कलाकारों ने तैयार की मतदाता जागरूकता की सुंदर मृणशिल्प कृतियाँ 

मोलेला के टेराकोटा कलाकारों ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुंदर कृति तैयार की है। उन्होंने टेराकोटा (मृणशिल्प) से पाँच अलग-अलग कृतियाँ तैयार की हैं। जिनमें मतदाता जागरूकता के संदेश होने के साथ-साथ महिला-पुरुष मतदाताओं को दर्शाया गया है। साथ ही मतदान की दिनांक 25 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की गई है। 

पंचायतीराज विभाग के सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि मोलेला के राजेन्द्र कुम्हार, केशुलाल कुम्हार, दिनेश चंद्र कुम्हार और सोनू कुम्हार ने इन कृतियों को तैयार किया है। शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन, एईएन श्याम सुंदर शर्मा सहित कलाकारों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सक्सेना को यह कृतियाँ भेंट की। इस दौरान नाथद्वारा के सहायक कलक्टर ऋषि सुधांशु पांडे उपस्थित रहे। कृतियों को देख कलक्टर ने भी खूब सराहना की और कलाकारों की पीठ थपथपाई।


एईएन श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां व्यापक तौर पर संचालित की जा रही है। 25 ग्राम पंचायतों में रात्री चौपालें आयोजित की गई है जिनके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है। इसके लव सलोदा, बड़ा भानुजा, मचींद सहित अन्य 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि खमनोर, देवगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर जारी है। सभी से 25 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पूर्व पिछवाई कलाकारों ने भी जिला कलक्टर को आदर्श मतदान केंद्र की सुंदर तस्वीर तैयार कर भेंट की थी।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal