News-29 सितंबर को होगी अनुकंपात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण परीक्षा
राजसमंद। जिले के सभी विभागो में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर/टंकण परीक्षा माह सितम्बर, 2024 में होने वाली परीक्षा दिनांक 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 11 बजे परीक्षा स्थल-सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलेक्ट्रेट परिसर राजसमंद में आयोजित की जाएगी।
जिन अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों ने दिनांक 31 अगस्त 2024 तक कार्यालय, जिला कलक्टर राजसमंद में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है उन सभी कार्मिकों के जिला कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जरिये डाक संबंधित कार्मिक के आवेदन पत्र में अंकित पते अनुसार प्रवेश पत्र जारी कर डाक से भिजवाये गये है। अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिक को प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त नहीं होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन दिनांक 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर कार्यालय राजसमंद के कमरा नं. 309 से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेगे।
News-राजसमंद जिले का संपर्क पोर्टल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजसमन्द, 10 सितंबर। राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर राजसमंद जिला निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम से तृतीय स्थान के बीच अपनी स्थिति बनाए हुए है। जिले में प्राप्त हर शिकायत का समय पर समाधान किया जा रहा है, जिससे आमजन का विश्वास बढ़ रहा है और प्रशासन की कार्यशैली की सराहना हो रही है। शिकायतों के समाधान से राहत पाने वाले परिवादी प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने पदभार ग्रहण करने पश्चात अपनी पहली बैठक में ही कहा है कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा है कि वे हर सप्ताह संपर्क पोर्टल की समीक्षा करेंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पोर्टल पर दर्ज की गई सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो सके और कोई भी शिकायत अनदेखी न हो।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतों के समाधान में देरी न करें और हर शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें। कलक्टर ने यह भी कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है और सभी इसे गंभीरता से लें क्योंकि संपर्क पोर्टल एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके जरिये आमजन सीधे प्रशासन तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकते हैं। संपर्क पोर्टल के जरिए शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, कुशल और तेज़ बनाया गया है।
प्रतिदिन सुबह बताया जाता है, किस विभाग की शिकायतें हैं लंबित
इधर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर प्रतिदिन सुबह संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हैं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं। इसके लिए प्रतिदिन संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति को जिला स्तरीय अधिकारियों के वॉट्सएप ग्रुप में डाला जा जाता है जिससे अधिकारी ऑफिस जाने से पहले ही यह देख पाते हैं कि कौनसी शिकायतें लंबित है। इस प्रक्रिया से हर दिन संपर्क को लेकर जिले में तत्परता से काम होता है। प्रशासन के इस सक्रिय प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले में शिकायतों के निस्तारण की गति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। संपर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे हैं और राजसमंद जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर समस्या का त्वरित समाधान हो। यह प्रयास न केवल प्रशासनिक दक्षता को दर्शाता है, बल्कि जनकल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।
आमजन इस तरह दर्ज करा सकते हैं शिकायतें
राजस्थान संपर्क का उद्देश्य नागरिकों को एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करना है, जहाँ राज्य का कोई भी नागरिक अपनी शिकायतें संबंधित विभागों में दर्ज करा सकता है। इसमें मुख्य रूप से एकीकृत वेब पोर्टल sampark.rajasthan.gov.in के साथ एक राज्य स्तरीय कॉल सेंटर 181 शामिल है जो सरकारी सेवाओं से संबंधित विभिन्न शिकायतों को संबोधित करने और उनका निवारण करने के लिए एकल संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा आमजन कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 103 में उपस्थित होकर भी शिकायतें दर्ज करवा सकते है। नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी सरकारी विभाग, कार्यालय के विरुद्ध अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और शिकायत को निवारण के लिए संबंधित कार्यालय, विभाग को भेजा जाता है।
जिले की इन दिनों यह रही स्थिति
संपर्क पोर्टल की हर माह राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी होती है। राज्य के 50 जिलों की रैंकिंग में राजसमंद जिला माह जुलाई में औसत पांचवें, अगस्त में औसत चौथे स्थान पर रहा है। सितंबर माह की औसत रैंकिंग अगले माह जारी होगी। मंगलवार सुबह जारी रैंकिंग में जिला तृतीय स्थान पर रहा है।
News-दीपावली पर ग्रीन पटाखों के दिए जाएंगे अस्थायी अनुज्ञा पत्र
आवेदन 9 सितम्बर से 8 दिसम्बर तक एसडीएम कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकेंगे
राजसमन्द। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि ग्रीन आतिशबाजी ही बेचने एवं चलाने की अनुमति होगी। उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्णय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में प्राप्त हुए थे। ग्रीन आतिशबाजी को दीपावली, गुरु पर्व एवं अन्य त्यौहार पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक, छठ पर्व पर प्रातः 6 से 8 बजे एवं क्रिसमस एवं न्यू ईयर पर रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक चलाने की अनुमति होगी।
ग्रीन आतिशबाजी की पहचान प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स पर नीरी द्वारा जारी किये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर की जा सकती है। आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर राजसमंद जिले में अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिये इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में 08 दिसम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 2/- रू. का कोर्ट फीस, 50/-रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र ग्रीन पटाखे ही विक्रय करूगा तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश की पूर्ण पालना संबंधी नोटरी पब्लिक से प्रमाणित करवाकर संलग्न करना होगा। शपथ पत्र का प्रारूप आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध होगा।
आवेदन पत्र दो प्रतियों में पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरकर, प्रस्तावित व्यापार स्थल के स्पष्ट साईट प्लान, जिसमें व्यवसाय स्थल के चारो ओर की स्थिति दर्शाई हुई हो एवं पूर्ण पता एवं हस्ताक्षर शुदा हो साथ ही अग्निशमन यंत्र भरा होने की रसीद के साथ प्रस्तुत करना होगा। गत वर्षों में यदि अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी किया गया हो तो उसकी फोटो प्रतियां संलग्न करनी होगी। अनुज्ञापत्र की शर्तों के अलावा जन सुरक्षा की दृष्टी से विस्फोटक सामग्री या विस्फोटक पदार्थ की एक दुकान से दूसरी दुकान की कम से कम दूरी 15 मीटर होना आवश्यक है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में उपखण्ड क्षेत्र के लिये संबंधित उपखण्ड कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उपखण्ड कार्यालय में 08 दिसम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
News-नाथद्वारा सहायक कलक्टर अर्चना बुगालिया ने संभाला पदभार
राजसमन्द, 10 सितंबर। नवपदस्थापित नाथद्वारा सहायक कलक्टर अर्चना बुगालिया ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर ऑफिस स्टाफ के कर्मचारियों ने उनका तिलक लगाकर और इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सहायक कलक्टर बुगालिया ने कहा कि राजस्व कोर्ट से जुड़े पुराने प्रकरणों का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नाथद्वारा पहुंचने पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने उनका स्वागत किया। मोती महल में स्थानीय समाजसेवियों ने सहायक कलक्टर से मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधित कार्य उनकी प्राथमिकता पर रहेंगे। साथ ही कार्यालय को प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
News-जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने संभाला पदभार
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर बैरवा ने जिला परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं समर्पण के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया। बैरवा ने कहा कि जिला परिषद की विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले के समग्र विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल और रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बृजमोहन बैरवा का स्वागत किया और उन्हें अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
News-एसडीओ बृजेश गुप्ता ने ग्रहण किया पदभार
उपखंड अधिकारी आरएएस बृजेश गुप्ता ने सोमवार को राजसमंद में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री गुप्ता ने उपखंड कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए अपने कार्यों को तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ निभाने का निर्देश दिया। एसडीओ गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में प्रशासनिक सेवाओं की सुचारू रूप से आपूर्ति और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर उपखंड कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने श्री गुप्ता का स्वागत किया और उन्हें अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
News-राजीविका की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित
जिले की रैंकिंग में प्रथम आने पर आमेट ब्लॉक को किया सम्मानित
राजसमन्द। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने की। इस दौरान सभी जिला प्रबंधक, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, क्लस्टर प्रबंधक सभा में उपस्थित रहे, जबकि अन्य केडर्स वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
बैठक में वर्टिकल वार समीक्षा की गई, जिसमें जिला प्रबंधकों ने संस्थागत निर्माण, क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन, आजीविका और गैर-कृषि आधारित उद्यमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. अजमेरा ने बताया कि अगस्त माह में ब्लॉकवार रैंकिंग के अनुसार आमेट ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आमेट ब्लॉक को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसे "चल वैजयंती" नाम दिया गया है। यह ट्रॉफी हर माह शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले ब्लॉक या सीएलएफ को प्रदान की जाएगी, जिससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनेगी और जिले में राजीविका के कार्यों में प्रगति होगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में जिला प्रबंधक आई.बी. भेरुलाल बुनकर, आजीविका मनीष कुमार मेवाड़ा, एफ.आई. कमल कुमार मारू, डी.टी.ई. मुकेश कुमार नवल, जिला रिसोर्स सेल से प्रीति लोधा, क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान महिला निधि रणजीत नागर और अजय माली शामिल थे। इसके अलावा लेखा शाखा से प्रबंधक वित्त कालूराम हींगड़, हेमंत छीपा और समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, बी.टी.सी., सहायक प्रबंधक महिला निधि स्टाफ ने भी बैठक में भाग लिया।
News-अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी आईपीएस की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक आरपीएस, एवं जिले के समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक प्रकरणो की समीक्षा कर शीघ्र ही निस्तारण, तस्करी रोकने, थानो पर आने वाले आगन्तुको के साथ सद्व्यवहार करने व कर्मचारियो द्वारा व्यक्तिगत हित के लिए काम नही करने व आगामी गणपति विर्सजन, जलझुलनी एकादशी मैला, अन्नत चतुर्थी को मध्यनजर रखते हुये सर्कल में नियमित रूप से गश्त एवं नाकाबन्दी, वाहन चैकिग एवं असामाजिक/आदतन अपराधियों व सम्पति सम्बन्धी अपराधो में चालान हुये अपराधियों पर निगरानी, भीडभाड वाले स्थानो पर विशेष निगरानी करने एवं धार्मिक स्थलो के बाहर पार्किग स्थानो पर निगरानी करने एवं जिला हाजा में लगे सीसीटीवी केमरो को नियमित रूप से चालु रखने हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
News-कुँवारिया में लगेगा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर
राजसमन्द। एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता के.सी. खटीक ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के संबंध मे विस्तृत जानकारी एंव पंजीकरण हेतु 11 सितंबर को ग्राम पंचायत कुंवारिया मे प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि आमजनों को सोलर ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने, घरो पर सोलर पैनल लगवाने हेतु जागृत किया जा सके।
News-जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 सितंबर को
राजसमन्द। जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 सितंबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal