News- 13 जून को उपखंड एवं 20 जून को जिला स्तरीय जनसुनवाई होगी आयोजित
राजसमंद। श्रीमान मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं प्रमुख शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार माह जून के द्वितीय गुरूवार 13 जून 2024 को उपखण्ड स्तर व तृतीय गुरूवार 20 जून 2024 को जिला स्तर पर आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएंगे। जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में एसडीओ और जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर परिवादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करेंगे।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं अर्चना बुगालिया ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी 20 जून को प्रातः 11 बजे राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन 181 पर अपने विभाग के विभिन्न स्तर पर लम्बित तथा निस्तारित परिवादो की नवीनतम प्रगति की रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे।
जिला स्तरीय अधिकारी विभाग से संबंधित संभावित प्रकरणों का पूर्व चिन्हिकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को जनसुनवाई शिविर में उपस्थित होने के लिए यथा समय पूर्व सूचित करेंगे। संपर्क पोर्टल पर दर्ज ऐसे प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभाग के समन्वय से किया जाना हो, उनकी सूची भी साथ लेकर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal