राजसमंद-12 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-12 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-कारागृह में बंद बंदी विधि से संघर्षरत किशोर घोषित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाये गये ‘‘पैन इंडिया कैम्पेन रिस्टोरिंग दी यूथ’’ अभियान के तहत प्राधिकरण के आवेदन पर बंदी को किशोर घोषित किया गया।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि नालसा, नई दिल्ली चलाए गए ‘‘पैन इंडिया कैम्पेन रिस्टोरिंग दी यूथ’’ अभियान के तहत राजसमंद न्याय क्षेत्र में कारागृह में बंद बंदी जिनकी अपराध घटित होने के समय 18 वर्ष से कम उम्र हो, उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने और सम्प्रेक्षण गृह में स्थानांतरित करने के संबंध में चलाये गये विशेष अभियान में जिला कारागृह राजसमंद व उप कारागृह भीम में बंदियों के अपराध घटित होने के समय उम्र की जांच की एवं इस जांच से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किये गये। 

ऐसे बंदी जो घटना के समय कम उम्र के होना प्रतीत हुए, उनके संबंध में संबंधित पुलिस थाने से भी जांच रिपोर्ट मंगवाई गई। जिला कारागृह राजसमंद में अभिरक्षित एक बंदी जो कद काठी से घटना के समय 18 वर्ष से कम उम्र का होना प्रकट हुआ उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध करवाई गई। 

इस बंदी से वार्ता करने पर विद्यालय में पढ़ाई करना ज्ञात हुआ, जिस पर प्राधिकरण के निर्देश पर संबंधित विद्यालय, पीएलवी व पुलिस थाने से वांछित दस्तावेज उपलब्ध किये गये। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एल.ए.डी.सी.एस. के माध्यम से जिला एवं सेशन न्यायालय में घटना के समय बंदी की उम्र 18 वर्ष से कम होने के आधार पर उसे जुवेनाईल घोषित करने एवं सम्प्रेक्षण गृह भेजे जाने के साथ ही जांच किशोर न्याय बोर्ड को भिजवाने की प्रार्थना की। 

एल.ए.डी.सी.एस. द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद द्वारा विस्तृत जांच व निःशुल्क विधिक सहायता के तहत एल.ए.डी.सी.एस. के तर्कों को सुनने के पश्चात् प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए घटना के दिन बंदी की उम्र 18 वर्ष से कम होना मानते हुए विधि से संघर्षरत किशोर होना पाया और किशोर न्याय बोर्ड को प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता के तहत चीफ एल.ए.डी.सी.एस. श्री नारायण लाल तेली द्वारा पैरवी की गई।

ज्ञातव्य है कि प्राधिकरण द्वारा इस अभियान के तहत कारागृह में बंद कुल 34 बंदियों की वन टू वन स्क्रीमिंग की गई और 08 बंदियों की उम्र के आधार पर, कद काठी के  आधार पर जाचं की गई। उनमें से 1 बंदी के जुवेनाईल पर उक्त प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कराया गया था।
 
News-तीन पैरालीगल वॉलंटियर्स को किया पैनल से पृथक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद में कार्यरत तीन पैरालीगल वॉलंटियर्स को कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण पैनल से पृथक किया गया।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये पैनल में से तीन पैरालीगल वॉलंटियर्स द्वारा प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने, आदेशित कार्य नहीं करने और कार्य के प्रति उदासीनता बरतने को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद से प्राप्त लिखित आदेशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में कार्यरत पीएलवी प्रिया कुमारी व कांता कुमारी माली तथा तालुका विधिक सेवा समिति आमेट में कार्यरत पीएलवी मनोज कुमार पण्ड्या को पीएलवी के पैनल से  हटा दिया गया है। अब उक्त तीनों पीएलवी प्राधिकरण के नाम से कोई भी कार्य नहीं कर सकेंगे। इसकी सूचना प्राधिकरण द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर को प्रेषित कर दी गई है।

News-मातृशक्ति ने दिया स्कूटी रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल के निर्देशन में शुक्रवार शाम मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि रैली का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट से कलक्टर डॉ भंवरलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, राजीविका डीपीएम डॉ सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रैली कलेक्ट्रेट से 100 फीट रोड होकर जलचक्की चौराहा पहुंची। यहां सर्कल के चारों ओर स्कूटियों से गोल घेरा बनाया और रैली की प्रतिभागी मातृशक्ति, राजीविका की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा आदि ने मतदाता जागरूकता नारे लगाकर 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर स्वीप कोर्डिनेटर महेंद्र सिंह झाला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद राजेश जोशी, रामप्रकाश शर्मा, मुकेश आमेटा, अनुष्का दाधीच, हरिओम सिंह राठौड़, जगदीश लोहार, भेरूलाल, मनीष आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub