Rajsamand-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Rajsamand

News-विशेष अतिथि के रूप में जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी चौधरी नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में लेंगी भाग

राजसमंद जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी चौधरी विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य सामरोह में हिस्सा लेंगी। इस दौरान उनके पति माधव चौधरी भी दिल्ली पहुंचेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली को प्रेषित सूची में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी का महिला निर्वाचित प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में नामांकन किया है। 

जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी चौधरी ने इस मौके पर आमजन से 'हर घर तिरंगा अभियान' में शामिल होने और इससे प्रेरणा प्राप्त कर अपने घर पर 15 अगस्त को तिरंगा अवश्य लहराने की अपील की है।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी चारभुजा ने रतनसिंह पिता मोहनसिंह खरवड निवासी शोभावातो का गुडा थाना चारभुजा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 99/2024 में गिरफ्तार  किया। 
थानाधिकारी रेलमगरा ने अभिषेक पिता नारायणलाल अहीर उम्र 20 साल निवासी काना खेडा थाना कुंवारिया जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 14/2024 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने भगवानसिंह उर्फ भग्गु पिता पिता कुपसिंह रावत निवासी बालाचाराट पुलिस थाना टॉडगड जिला ब्यावर को प्रकरण संख्या 186/2023 मे गिरफ्तार किया।

News-नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विशाल निशुल्क स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का किया शुभारंभ

नाथद्वारा, 11 अगस्त। विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने गाँधी रोड स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में गौलोकवासी श्री बालकृष्ण शर्मा जी एवं गौलोकवासी श्रीमती यशोदा शर्मा जी की स्मृति में श्री नीरज शर्मा जी, श्री धीरज शर्मा जी एवं परिवार द्वारा, आरोग्य समिति, नाथद्वारा एवं कैराली आयुर्वेदिक फार्मा के सहयोग से एक विशाल निशुल्क स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्ण प्राशन की ड्रॉप्स पिलाकर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही शिविर में वात रोग, मधुमेह (शुगर), रक्ताल्पता (खून की कमी) एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श सेवाएं भी दी गईं। इस शिविर का शुभारंभ नाथद्वारा के विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ड्रॉप्स पिलाकर किया। शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया और विभिन्न आयुर्वेदिक उपचारों का लाभ उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य, समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देना था। शिविर के सफल आयोजन के लिए आरोग्य समिति, कैराली आयुर्वेदिक फार्मा और शर्मा परिवार के सभी सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया गया।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुई

चौथे सावन सोमवार पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा कावड यात्रा निकाली गयी जिसमें राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी मातृशक्ति के साथ उपस्थिति रही। नर्मदेश्वर महादेव से प्रारम्भ यात्रा दानी चबूतरा, मालीवाड़ा, अंबेडकर सर्कल, 100 फीट रोड एवं बजरंग चौराहा से होते हुए रामेश्वर महादेव पहुंची। रामेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से भक्तों का तांता लगा था।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक और पूजा अर्चना की। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से लाइन में लगकर दर्शन कर रहे थे, आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रामेश्वर महादेव का आज विशेष श्रृंगार किया गया। दुर्गा वाहिनी की काफी संख्या में महिलाएं कांवड़ यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान डीजे की धुन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते - गाते हुए और हाथ में कांवड़ लेकर चल रहे थे। कस्बे के मुख्य मार्गो में पहुंचने पर जगह - जगह कांवड़ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही विधायक ने पंडित दीनदयाल चौराहा एवं बजरंग चौराहे पर वृक्षारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश भी दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub