Rajsamand-12 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-12 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-सूचना केंद्र में भव्य सात दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

राजसमंद 12 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य सात दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी शुभारंभ सूचना केंद्र में हुआ। राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी तथा जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिले में पहली बार विविधतापूर्ण प्रदर्शनी आयोजित हुई जिसमें न सिर्फ जिला प्रशासन तथा विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया बल्कि नवाचार भी हुए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, जिला जन सम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनसम्पर्क कार्यालय के कार्मिक आदि मौजूद रहे।

लाइव डेमो से प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

राजीविका के उत्पादों की स्टॉल्स पर भीड़ उमडी रही। लोगों ने राजीविका के विभिन्न उत्पाद जैसे मीनाकारी, मृणशिल्प कला, शरबत, गुलकंद आदि को देखा। कृषि एवं उद्यान विभाग ने सूचना केंद्र परिसर में बकायदा एक फार्म पौंड बना कर सोलर के माध्यम से सजीव प्रदर्शन किया। साथ ही शेडनेट, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, उन्नत फसलों की प्रदर्शनी दिखाई गई। सूचना केंद्र में उन्नत फलों के पौधे भी लगाए गए। एवीवीएनएल ने पीएम सूर्य घर योजना का लाइव डेमो प्रस्तुत किया। पंच गौरव का भी भव्य शुभारंभ हुआ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर लगाया गया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य अतिथियों ने  बीपी एवं शुगर जांच करवाई। आयुर्वेद विभाग ने पंचकर्म सहित आयुर्वेदिक औषधियों को प्रदर्शित किया। इसी तरह अन्य विभागों की स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रही।

दिखी विकास और उपलब्धियों की झलक

विकास प्रदर्शनी में माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के दौरों, विभिन्न आयोजनों, जिले में हुए नवाचार जैसे प्रोजेक्ट सक्षम सखी, प्रोजेक्ट श्रम संबल, स्वच्छता विशेष अभियान, पालनहार विशेष अभियान एवं क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम आदि को दर्शाया गया। ऐसे ही झील पूजन एवं आरती, महत्वपूर्ण बजट घोषयाओं यथा 3530 करोड़ की जाखम परियोजना संबंधी कार्य, 1000 करोड़ के जल जीवन मिशन कार्य, 60 करोड़ के बेड़च का नाका संबंधी कार्य, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट सहित जिले में पूर्ण हुए एवं प्रगतिरत सड़क, बिजली, पेयजल आदि संबंधी कार्यां को प्रदर्शित किया जिसकी आगंतुकों ने सराहना की।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा जिले में लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, उनसे लाभान्वित हुए लोगों की सक्सेस स्टोरी, योजनाओं की जानकारी आदि को दर्शाया गया। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी ने अतिथियों को प्रगति से अवगत कराया।

वेस्ट टू आर्ट रहा आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने वेस्ट टू आर्ट का सजीव प्रदर्शन किया। सिंगल यूज प्लास्टिक को बोतलों में बंद करने के बाद सूचना केंद्र परिसर में एक स्थायी चबुतरे का निर्माण किया गया जो यहां आने वाले आगंतुकों को अब सदैव प्लास्टिक मुक्त भारत की प्रेरणा देगा। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अब तक एक करोड़ से अधिक पोलिथिन को हमेशा के लिए बोतलों में बंद कर दिया गया है और अब इन बोतलों से कलाकृतियां बनाई जा रही है।

पंच गौरव हमारे जिले की पहचान :माहेश्वरी

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जिले के पंच गौरव को लेकर लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने हर एक गौरव ने सभी को परिचित कराया। एक जिला एक गंतव्य के रूप में नाथद्वारा एवं कुंभलगढ़, एक जिला एक फल के रूप में सीताफल, एक जिला एक प्रजाति के रूप में नीम एवं लेपर्ड, एक जिला एक उत्पाद के रूप में टेराकोटा एवं मार्बल ग्रेनाइट के उत्पाद एक जिला एक खेल के रूप में हॉकी का प्रदर्शन किया। सीताफल का लाइव पल्प निकाल कर दिखाया गया।  विधायक एवं कलक्टर ने सांकेतिक रूप से खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेल कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

राजसमंद का होगा सर्वांगीण विकास : विधायक

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के इस प्रथम वर्ष में राजसमंद जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, औद्योगिक विकास, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास, किसानों के उत्थान और वंचित वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सरकार ने विशेष प्रयास किए गए हैं।

जहां एक ओर राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में राजसमंद में ‘स्टोन मण्डी‘ की घोषणा से भविष्य को लेकर नई राह खुली है, तो वहीं ‘राइजिंग राजस्थान‘ के तहत राजसमंद इन्वेस्टर मीट मेंं 5,500 करोड़ रुपए से अधिक राशि के एमओयू होने से रोजगार के नए अवसर खुलना सुनिश्चित हुआ है।
इसी प्रकार बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति के क्रम में लगभग 3,530 करोड़ रुपए की लागत से जिले में ‘जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना‘ का कार्य भी द्रुत गति से किया जा रहा है, यह कार्य पूर्ण होने के बाद जिले के बड़े हिस्से को जलापूर्ति संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

राजसमंद की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। हम समर्पण, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ते हुए सरकार की प्रत्येक योजना में प्रत्येक वचिंत और पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

अब ये कार्यक्रम होंगे आयोजित

13 दिसंबर को सुबह 11 बजे अणुव्रत विश्व भारती सभागार में किसान सम्मेलन आयोजित होगा। साथ ही दोपहर 1 बजे राजस्व राज्य मंत्री सूचना केंद्र में विजय सिंह प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, साथ ही “जिला विकास पुस्तिका“ और “सुजस विशेषांक“ का विमोचन करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता करेंगे।

14 दिसंबर को सुबह 11 बजे महिला सम्मेलन और 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन अणुव्रत विश्व भारती सभागार में होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे दादिया जयपुर में प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में हो रहे लोकार्पण और शिलान्यास समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट होगा। 17 दिसंबर को राजसमंद जिले से भी बड़ी संख्या में लाभार्थी दादिया पहुंचेंगे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags