राजसमंद-12 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-12 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-कोर्ट परिसर में हुआ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

राजसमंद 12 जनवरी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष में विभिन्न खेलकूद गतिविधियो का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से कम दूरी की मैराथन, साइकिलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज व कैरम का आयोजन राजसमंद मुख्यालय पर किया हो रहा है। इस दौरान न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ता अपने तय समय पर जिला एवं सेशन न्यायालय पर पहुंचे और खेल में भाग ले रहे हैं।

जिला एवं सेशन जज श्री राघवेंद्र काछवाल की गरिमामय उपस्थिति में शुक्रवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला न्यायालय प्रबंधक श्री दीपक शर्मा ने बताया कि टेबल टेनिस (डबल) प्रतियोगिता में राज सिंह एवं बहादुर सिंह प्रथम स्थान पर रहे। दीपक शर्मा एवं संपत लडढ़ा द्वितीय स्थान पर रहे। टेबल टेन सिंगल प्रतियोगिता में राज सिंह प्रथम एवं संपत लडढ़ा द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ता अपने तय समय पर जिला एवं सेशन न्यायालय पर पहुंचे और भाग लिया।

 

News-बंदियों के विधिक अधिकार सुनिश्चित करने हेतु न्यायाधीश ने बंदियों से की वार्ता

राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के सचिव श्री मनीष कुमार वैष्णव द्वारा जिला कारागृह का दिनांक 12.01.2024 को समय 01ः05  पीएम पर औचक निरीक्षण कर बंदियों के विधिक अधिकार सुनिश्चित करने के लिए बंदियों से वार्ता की गई।

कारागृह में नवीन प्रवेशित बंदियों से वार्ता कर उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होने अथवा नहीं होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ उनके प्रकरण में जमानत का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे बंदी जिनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उनके निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन पत्र भरवाने के लिए निर्देशित किया गया।

न्यायाधीश ने बंदियों से वार्ता करने के अलावा कारागृह का बारीकी से निरीक्षण कर बैरकों की जांच की, गत निरीक्षण में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है तथा मेल नर्स भी अनुपस्थित मिले। चिकित्सक एवं मेल नर्स की नियमानुसार निर्धारित घंटों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बंदियों के लिए उपलब्ध करायी गयी सब्जी की गुणवत्ता की जांच की गयी जो संतोषजनक पायी गयी। कारागृह में सभी बंदी स्वस्थ हैं। 

कारागृह में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में नहीं है, अविलम्ब दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। कारागृह में एक व्यक्ति सिविल कारागृह भोग रहा है, नियमानुसार सिफ्टिंग की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय राजूराम कारापाल उपस्थित रहे व निरीक्षण में सहयोग किया।  

News-उप मुख्यमंत्री ने किए श्रीनाथजी और द्वारकाधीश जी के दर्शन

राजसमंद 12 जनवरी। माननीय उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार शाम कांकरोली स्थित द्वारकाधीशजी एवं शुक्रवार सुबह श्रीनाथजी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्रीनाथजी मंदिर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। द्वारकाधीशजी के दर्शन के दौरान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवं जिला प्रमुख रतनी देवी भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। दर्शन के पश्चात उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

News-स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें युवा - न्यायाधीश

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज दिनांक 12.01.2024 को एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।

श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने जीवन के दृष्टांतों को बताते हुए कहा कि हमें समस्याओं से नहीं भागना चाहिए, बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन मे उतारने हेतु प्रेरित किया तथा युवाओं को उनकी ऊर्जा को देश निर्माण में लगाने हेतु आह्वान किया। 

उन्होंने बताया कि किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपने सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है। हमारे देश में 35 वर्ष की आयु तक के 65 करोड युवा है अर्थात् हमारे देश में अथाह श्रमशक्ति है। देश की युवा शक्ति को उचित मार्ग दर्शन देकर उन्हें देश की उन्नति में भागीदार बनाने की, उनमें अच्छे संस्कार, उचित शिक्षा एवं प्रोद्यौगिक विशेषज्ञ बनाने की, उन्हें बुरी आदतों जैसे नशा, हिंसा इत्यादि से बचाने की आवश्यकता है क्योंकि चरित्र निर्माण देश व समाज की उन्नति के लिए परम आवश्यक है। 

अंत में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बताये गये आदर्श ’’उठो, जागो और तब तक मत रूको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए’’ पर चलने हेतु प्रेरित किया। अक्षिता खांडल व चेतन बागोरा क.स. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी इस दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

  • थानाधिकारी केलवा ने गोरर्धनसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी लादों का गुडा थाना राजनगर को अवैध रूप से 56 घूॅमर देषी शराब के पव्वो  का परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • थानाधिकारी केलवा ने भीखाराम पुत्र चेनाराम भील उम्र-20 साल निवासी आत्मा थाना केलवा को अवैध रूप से धारदार लोहे का छुर्रा अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने लाुदलाल पिता जगनाथ किर उम्र 30 साल निवासी देवगढ थाना देवगढ हाल सरदारगढ, श्यामलाल पिता हरीराम जाट उम्र 30 साल निवासी सरदारगढ थाना आमेट तथा हरिसिंह पिता पदमसिंह राजपूत उम्र 37 साल निवासी नारूजी का गुडा थाना आमेट को अवैध रूप से अवैध हथकढ शराब अपने कब्जे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किये।

जिले में दर्ज प्रकरण 

  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नाबालिंग लडकी को भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमति ममता पत्नी शिवानाथ पुत्री उमाजी कालबेलिया निवासी थोरिया थाना चारभुजा ने विरूद्व शिवानाथ पिता हजारीनाथ कालबेलिया उम्र 24 साल अन्य 5 कस निवासी थोरिया थाना चारभुजा द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर प्रताडित करना व स्त्रीधन छीन लेने की रिर्पोट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी गोपाल डांगी निवासी पुला थाना अम्बामाता उदयपुर हाल खनिज कार्यदेशक आमेट ने विरूद्व वन्नासिंह पिता भंवरसिंह रावत उम्र वयस्क निवासी गांगागुडा थाना आमेट द्वारा अपने टेªक्टर मय ट्रोली में अवैध बजरी बिना कीसी अनुज्ञापत्र के भरकर परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी पुरण ओड निवासी देवपुरिया, पीपरडा थाना राजनगर ने आरजे 27 सीसी 9594 कार का चालक द्वारा गफलत लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाकर प्रार्थी के भाजे की मोटरसाईकिल के टक्कर मार दुर्घटनागसत कर देनेे की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी ने विरूद्व पवन कुमार पिता चोखा गायरी निवासी वाडा की भागल थाना खमनोर द्वारा प्रार्थी के घर में प्रवेंश कर धारदार हथियार के साथ घुसकर मारपीट करना व महिलाओ के साथ लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी राजु पायक उम्र 46 वर्ष निवासी आजाद चौक, कुरज, थाना कुंवारिया तहसील रेलमगरा ने विरूद्व चांदमल पिता खुबीलाल पायक निवासी धनेरिया थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी के आडे फिर मारपीट करना व दबाव बनाकर कुटरचित दस्तावेज तैयार करवा धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थी सन्तोष पिता शान्तिलाल निवासी सिंहाड नाथद्वारा ने विरूद्व तनुज ओसवाल निवासी नाथद्वारा द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चला दुर्घटना कारित करने से प्रार्थी चोटिल होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थी बलवन्त सिह पिता जोरावर सिह निवासी कोटेला थाना नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी की गाडी चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थीया श्रीमती रचना पत्नि चन्द्रलाल सेन निवासी मन्दिर के पीछे नाथद्वारा ने विरूद्व रमेश सेन द्वारा पैसो की लेनदेन को लेकर प्रार्थीया के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी किरण कुमार रैगर उम्र 35 साल निवासी कालेटरार थाना भीम ने शंकरलाल पिता हमताराम रैगर उम्र 60 वर्ष द्वारा पेड से डालिया काटते वक्त पैर फिसल कर गिर जाने से मौत होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया श्रीमती ने देवीलाल पिता कालुजी कलाल उम्र 35 साल वगैरा 03 कष निवासी कलालो की आती पुलिस थाना देवगढ द्वारा हम सलाह हो प्रार्थीया के साथ लडाई झगडा कर लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी राजेश खटीेक निवासी धनेरियागढ थाना रेलमगरा ने शान्ति लाल पिता सोहन लाल खटीक उम्र 37 साल की खेत पर कार्य करते समय करटं लगने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी राजनगर ने गणपतसिंह पिता शिवसिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी ग्रीन होटल के पिछे पिपरडा थाना राजनगर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने जीवनसिहं पिता जब्‍बरसिहंजी उम्र 26 वर्ष निवासी राती तलाई थाना चारभुजा एवं गोविन्‍दसिह पिता उदयसिह चौहान उम्र 32 साल निवासी राती तलाई थाना चारभुजा को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने कमलेश सिंह पिता रामसिंह उम्र 27 साल निवासी बडगांव उदयपुर व शुरवीरसिंह पिता गटटुसिंह उम्र 26 साल निवासी अमराजी का गुडा उदयपुर, प्रकाश पिता लक्ष्मीलाल जाति गुर्जर निवासी उसरवास थाना खमनोर को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने टिकमसिह पिता पुरणसिह रावत उम्र 25 साल निवासी छापली चान्देलो की गुवार थाना दिवेर, शंकर ऊर्फ पिन्टु पिता मागीलाल गुर्जर उम्र 23 साल निवासी कुआथल थाना दिवेर एवं केलाश पिता मा्गीलाल गुर्जर उम्र 21साल निवासी कुआथल थान दिवेर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकरी देवगढ ने भगवानसिह पिता नैनासिह रावत उम्र 23 साल निवासी बग्गड पुलिस थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी केलवा ने गोरर्धनसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी लादों का गुडा थाना राजनगर को प्रकरण संख्या 09/2024 धारा 19ध्54 आबकारी अधिनियम में में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी केलवा ने भीखाराम पुत्र चेनाराम भील उम्र-20 साल निवासी आत्मा थाना केलवा को प्रकरण संख्या 10/ 2024 धारा 4/ 25 आमर्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी आमेट ने लाुदलाल पिता जगनाथ किर उम्र 30 साल निवासी देवगढ थाना देवगढ हाल सरदारगढ को प्रकरण संख्या 18/24 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी आमेट ने श्यामलाल पिता हरीराम जाट उम्र 30 साल निवासी सरदारगढ थाना आमेट  को प्रकरण संख्‍या 19/24 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने बद्रीलाल पिता धन्ना रेबारी उम्र 22 साल निवासी बलरायो की ढाणी झालो की मदार थाना खमनोर को प्रकरण संख्या 03/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने मौसम सिह पिता सुरेन्द्र सिह रावत उम्र 20 साल निवासी बरार थाना भीम को प्रकरण स. 356/23 धारा 341,323,307,504,506 भादस में  गिरफ्तार किया।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस रतनू ने ली अधिकारियों की बैठक

राजसमंद 12 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस एवं एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र रतनू ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम नरेश बुनकर सहित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रतनू ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक के बाद आँकड़े बेहतर हुए हैं, शिविरों में भी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी इन शिविरों को सफल करने में अपनी सारी ऊर्जा लगा दें। हमें हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिले में साफ-सफाई को लेकर मिशन मोड पर कार्य करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक की शुरुआत में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने उन्हें जिले में अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 157 कैंप आयोजित हुए हैं जिनमें 3 लाख 58 हजार 251 लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना में 3983 व्यक्तियों की नए गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाई गई। जीवन ज्योति बीमा योजना में 1925 लोगों को जोड़ा गया। किसान क्रेडिट कार्ड में 10387, आयुष्मान कार्ड से 56133 को जोड़ा गया। ऐसे ही 100360 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 79737 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग कारवाई गई है। इस प्रकार अन्य योजनाओं में भी लोगों को लाभान्वित किया गया है। 

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि जिला कई पैमानों पर राज्य के टॉप 5 जिलों में है। महिलाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रतिभाओं और स्थानीय कलाकारों को पुरस्कृत करने के मामले में राजसमंद राज्य में तीसरे, लोगों द्वारा कैंपों में आने के मामले में पांचवें, संकल्प शपथ के मामले में तीसरे स्थान पर है।

जिला कलक्टर ने किया देलवाड़ा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

राजसमंद 12 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने शुक्रवार को देलवाड़ा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सभी कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं को देखा और कर्मचारियों से बात कर कामकाज की स्थिति जानी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सुबह कार्यालय समय से आएं और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आमजन के कार्यों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal