Rajsamand:नाथद्वारा में लेपर्ड का हमला-पुजारी गंभीर घायल


Rajsamand:नाथद्वारा में लेपर्ड का हमला-पुजारी गंभीर घायल

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

राजसमंद के नाथद्वारा में लेपर्ड का हमला – पुजारी गंभीर घायल, बड़ा हादसा टला

राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के कारोलिया गांव में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मंदिर में ठहरे पुजारी पर लेपर्ड ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुजारी रामकथा के लिए कराई गांव के एक मंदिर में आए हुए थे और रात के समय विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटने की कोशिश की। पुजारी ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और साथ में सो रहे दूसरे पुजारी ने पास में पड़ी लकड़ी मारकर लेपर्ड को भगाया। इस हमले में एक पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल पुजारी के अनुसार, क्षेत्र में तीन से चार लेपर्ड होने की आशंका है। यह घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी, लेकिन समय रहते साथी पुजारी की सूझबूझ और हिम्मत से जान बच गई। ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और पैंथर की तलाश व निगरानी के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

News-स्वास्थ्य भवन में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह

राजसमंद। विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य भवन में परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, चिकित्सा अधिकारीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को सीईओ जिला परिषद् बृजमोहन बैरवा एवं सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी बृजमोहन बैरवा ने इस अवसर पर कहा की सीमित परिवार की अवधारणा एवं वृक्षारोपण के संदेश को लेकर हमे गांव-ढांणी तक जाना है तथा लोगो को सीमित प्राकृतिक संसाधनो के विवेकपूर्ण उपभोग एवं संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ स्वयं भी इसमें सहभागिता करनी है। उन्होंने समारोह में पुरस्कृत सभी संस्थानो के जनप्रतिनिधियों, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को बधाई देते हुए स्वयं को लगातार प्रेरीत रखते हुए नवीन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये कार्य करें।

इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में विभाग द्वार संचालित मोबिलाईजेशन पखवाड़े तक समन्न की गई गतिविधियां एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं उपरणा ओढा कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति खमनोर व देवगढ़, ग्राम पंचायत जिलोला, कालेसरिया, मंडियाना, फतेहपुर, ओड़ा, सुन्दरचा, खिमाखेड़ा, कोयल, कांकरोद, रामपुर, सालोर, मानावतो का गुड़ा, सीएचसी छापली को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ सर्जन डॉ भुपेश परतानी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य सम्पादन के लिये सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार कार्यक्रम में श्रेष्ठ उपलब्धी हांसिल करने के लिये राजसमंद ब्लॉक से स्वास्थ्य कार्यकर्ता केसर प्रजापत, लता आमेटा, ओमना केवी, मिनीता पंवार, सरीता श्रीमाली, ललिता जाटव, खमनोर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरीता, ज्योति श्रीमाली, डाली रेगर, सरोज चौधरी, हेमलता पंवार, बीनाएन गोपालन, सुनिता मीणा, उषा श्रीमाली, कुम्भलगढ़ ब्लॉक से जशोदा सोनी, देलवाड़ा से गुड्डी मेघवाल, आमेट से सीता लोहार, आशा सहयोगिनी में संजीदा, निर्मला गमेती, ललिता जाटव, ज्योति श्रीमाली, चंदा कंवर, कुन्ता माली, भावना पुरोहित, मंजु कंवर, दुर्गा, लीला, नर्बला, सीता तेली, ममता सीकलीगर को सम्मानित किया गया। 

आशा सुशीलादेवी को विवाह पश्चात प्रथम संतान पर 2 साल का अंतराल हेतु 44 दम्पत्तियो को प्रेरीत किया, द्वितीय संतान पर 3 साल का अंतराल हेतु 18 दम्पत्तियों को प्रेरीत किया करने पर रानी गोस्वामी व इन्जेक्टेबल अंतरा की 51 डोजेस लगाये जाने पर सुमित्रा जोशी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सर्जन डॉ भुपेश परतानी ने पुरूष नसबंदी को लेकर आवश्यक जानकारी दी। सीएमएचओ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं से परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

आभार डीप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजकुमार खोलिया ने किया। इस अवसर पर आईपास फाउन्डेशन के विकल्प प्रोजेक्ट से प्रतिनिधी उर्मिला दास, सम्बन्धित पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतो से प्रधान व सरपंच के साथ ही खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।  

News-मुंडोल में हुई रात्रि चौपाल में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

राजसमंद। राज्य सरकार आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि चौपालों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में पंचायत समिति राजसमंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडोल में रात्रि चौपाल आयोजित की गई, जिसमें जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान कराया।

चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, अतिक्रमण और राजस्व संबंधी अनेक मुद्दे जिला प्रशासन के समक्ष रखे। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण भी कराया।

रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय रैगर, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, नियमित रूप से फील्ड में जाकर समस्याओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें तथा प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की सीधी पहुंच कायम करना और आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना रहा।

News-सरकार की मंशा अनुरूप हर योजना में अधिकतम लोग हों लाभान्वित :हसीजा

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों (ग्रुप-सी) की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं, फ्लैगशिप कार्यक्रमों, बजट घोषणाओं, विधायक मद, सांसद मद, महात्मा गांधी नरेगा, माडा सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय पर भेजने, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, सीपीओ संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक), अधीक्षक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा, उप निदेशक कृषि एवं उद्यानिकी, प्रबंधक गोपालन एवं डेयरी विभाग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, परियोजना प्रबंधक राजीविका, जिला खेल अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

कलक्टर ने समीक्षा को प्रभावी बनाने के लिए समर्पण एवं तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा जताई और योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार अपनाने तथा जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बैठक में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और समयबद्ध रूप से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विधायक और सांसद मद तथा नरेगा जैसे कार्यक्रमों का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए। इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग, जनसुनवाई और फील्ड विजिट को प्राथमिकता दी जाए।

राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बर्तन बैंक योजना और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्तन बैंक योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोग लाभान्वित हो सकें। राजीविका की महिलाओं द्वारा बर्तन बैंक संभालने के प्रयास को सराहा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजना में अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता में जनभागीदारी बेहद आवश्यक है, इसलिए ग्रामवासियों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाए।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मागरा विकास योजना, 15वें वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण हों। वाटरशेड डेवलपमेंट, सिस्टम स्ट्रेंथनिंग और ग्राम स्तर पर संचालित विकास कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए।

कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित बैंक सखी, पशु सखी, सोलर दीदी, और लखपति दीदी जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं में महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal