News-विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे विधिक जागरूकता शिविर एवं निबंध प्रतियोगिता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द के सचिव संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर के निर्देशानुसार विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा नीलकण्ठ कोंचिग संस्थान नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस दिवस को मनाने के पीछे खास वजह यह है कि बाल श्रम को रोका जाकर बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सके। बाल श्रम बच्चों से बचपन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को छीन लेता है। शिक्षा और सुरक्षित वातावरण हर बच्चें का कानूनी अधिकार है। हमे संकल्प लेना चाहिए कि हम मिलकर बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाएंगे और हर बच्चें को उचित शिक्षा और सुरक्षित वातावरण प्रदान कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे। तभी हम एक ऐसा समाज का निर्माण कर पाएंगे, जहाँ हर बच्चा अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पा सकें।
इस अवसर पर संस्थान के बालकों के मध्य ‘‘बाल श्रम एक कुप्रथा’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कर बालश्रम को रोकने का संदेश दिया गया जिसमें बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमोद कुमार त्रिपाठी एवं बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
थानाधिकारी दिवेर ने नारायणसिंह पिता भंवरसिंह, अजीतसिंह पिता बाबुसिंह, भुरालाल पिता हेमाराम निवासीयान ननाणा थाना दिवेर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम
थानाधिकारी रेलमगरा ने शांतीलाल पिता नन्दराम खटीक उम्र वयस्क निवासी नारेला थाना चन्देरिया जिला चितोडगढ को प्रकरण सख्या 06/19 ,7/19, 8/19, 10/19, 11/19 धारा 136 विद्युत अधिनियम में गिरफ्तार किये गये है।
थानाधिकारी दिवेर ने विरेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह रावत निवासी लसानी थाना देवगढ को प्रकरण संख्या 44/24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal