News-पिछले चार माह में 65 खाद्य पदार्थो के नमुने लिये
राजसमंद, 12 मई। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत पिछले चार माह में 65 नमुने लिये गये प्राप्त 36 नमुनो की जांच रिपोर्ट में से 6 नमुने अमानक पाये गये। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिले में संचालित अभियान में जिले के विभिन्न खाद्य कारोबारीयों एवं प्रतिष्ठानो पर जांच हेतु 65 नमुने लिये गये प्राप्त 36 नमुनो में से दरीबा चौराहा स्थित मेसर्स ओम गुरू कृपा डेयरी से मिक्स मिल्क, आमेट से मेसर्स शिव कैलाश मसाला गृह उद्योग से धनिया पाउडर व लाल मिर्च पाउडर, भीम के बदनौर चौराहा स्थित मैसर्स गोविन्द मिष्ठान भण्डार से गुलाब जामुन व मावा बर्फी, चारभुजा स्थित चामुण्डा स्वीट्स से बर्फी का नमुने अमानक पाये गये है। सभी अमानको नमुनो को लेकर अनुसंधान प्रक्रिया पूरी कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।सीएमएचओ ने बताया कि आमजन को शुद्ध आहार मिले इसके लिये विभाग द्वारा जिले में नियमित तौर पर कार्यवाही की जा रही है।
News-गांवों में औचक निरीक्षण कर पूर्ण पारदर्शिता से सुनिश्चित करें टैंकर्स से पेयजल सप्लाई :कलक्टर
राजसमंद 12 मई। पीएचईडी के अधिकारी स्वयं गांवों जाकर टैंकर्स का भौतिक सत्यापन करें, ग्रामीणों से बात करें और सुनिश्चित करें कि पूरी पारदर्शिता के साथ आमजन को पेयजल सप्लाई हो, इस कार्य में कोई कोताही न हो। ये निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार सायं दिए। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल, एसई एवीवीएनएल बी एस शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, जिला रसद अधिकारी विजय सिंह, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कौशिक, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर पेयजल सप्लाई की समीक्षा से की। इस दौरान पनघट निर्माण के कई कार्य लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता से फोन पर बात कर लंबित कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को समय पर राहत प्रदान की जा सके। कलक्टर ने समर कन्टिन्जेन्सी प्लान के लंबित कार्यों, जरूरतमंद इलाकों में टैंकर से पेयजल सप्लाई, कुआ गहरीकरण, हैंडपंप मरम्मत के कार्यों आदि की समीक्षा की। कलक्टर ने टैंकर सप्लाई में कोई कोताही नहीं बरतने और गांवों में मौके पर औचक निरीक्षण कर सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के एसई बीएस शर्मा से चर्चा करते हुए विद्युत सप्लाई, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टायफस, चिकन गुनिया आदि की समीक्षा की जिस पर सीएमएचओ ने संतोषजनक स्थिति होना बताया। लाडो प्रोत्साहन योजना की समीक्षा के दौरान कलक्टर ने बेटियों के जन्म का आंकड़ा सही कर हर एक बच्ची को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रश्मि कौशिक को शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर लाडो प्रोत्साहन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने बैठक में एमएसपी पर खरीद, एनएफएसए में नवीन परिवारों के पंजीयन की स्थिति को लेकर भी चर्चा की। जिला रसद अधिकारी विजय सिंह से कहा कि प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में जाकर फॉर्म निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि हर स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण हो। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों के स्तर पर भी त्वरित से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व और पंचायतीराज विभाग को दिए। डीएसओ ने बताया कि वे निर्देशों के क्रम में मंगलवार को भीम एवं देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में व्यक्तिशः जाकर रिव्यू करेंगे।
संपर्क पोर्टल की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल ने प्रगति प्रस्तुत की। कलक्टर ने प्रगति देख सभी विभागों से कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज हर शिकायत को गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान करें, परिवादियों से व्यक्तिशः बात करें और उनकी पीड़ा समझें। अंत में ई गवर्नेंस के क्षेत्र में राजसमंद जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल (राजसमंद डॉट ओआरजी) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अधिकाधिक लोगों को अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal